मुनाफे के साथ करें नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत, इंट्राडे के लिए अनिल सिंघवी ने बताई मार्केट की बेजोड़ स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Strategy Today: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को मार्केट के लिए आज तगड़ी स्ट्रैटेजी दी है. इसमें निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर समेत इंडेक्स के लिए जरूरी सपोर्ट लेवल भी दिए हैं.
Anil Singhvi Strategy Today: आज यानी सोमवार से कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है. यह नए फाइनेंशियल ईयर का पहला कारोबारी दिन भी है. इसकी शुरुआत मुनाफे के साथ हो तो मजा ही अलग है. इसके लिए मार्केट और प्रमुख इंडेक्स पर सटीक गुरु मंत्र मिल जाए तो राह आसान हो जाती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को मार्केट के लिए आज तगड़ी स्ट्रैटेजी दी है. इसमें निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर समेत इंडेक्स के लिए जरूरी सपोर्ट लेवल भी दिए हैं. अगर मुनाफे के साथ नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं अनिल सिंघवी की इंट्राडे मार्केट स्ट्रैटेजी काम आ सकती है.
मार्केट स्ट्रैटेजी
शुक्रवार को निफ्टी, बैंक निफ्टी ने दिया बड़ा ब्रेकआउट
मार्च में GST और ऑटो बिक्री के आंकड़े बेहद दमदार
कच्चे तेल में उछाल से तेजी की रफ्तार धीमी होगी
निफ्टी के लिए बड़े टार्गेट 17500-17550 और 17700-17775
बैंक निफ्टी के लिए बड़े टार्गेट 41000-41200 और 41800-42000
निफ्टी 17000, बैंक निफ्टी 39000 के ऊपर टिके रहना जरूरी
आज के लिए संकेत
Global: पॉजिटिव
FII: पॉजिटिव
DII: पॉजिटिव
F&O: सतर्क
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: न्यूट्रल
निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Nifty support zone 17250-17300, Below that 17150-17210 Strong Buy zone
Nifty higher zone 17400-17475, Above that 17500-17550 Profit booking zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty support zone 40175-40350, Below that 39900-41075 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 40700-40850, Above that 40950-41100 Profit booking zone
FIIs Index Long still low at 11% Vs 9%
Nifty PCR near Overbought levels at 1.27 Vs 1.05
Bank Nifty PCR at 1.23 Vs 0.94
India VIX down by 5% at 12.94
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 17150
Bank Nifty Intraday n Closing SL 40000
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday SL 17425 n Closing SL 17500
Bank Nifty Intraday SL 40700 n Closing SL 41000
3rd April Strategy:#Nifty #BankNifty #TRADINGTIPS pic.twitter.com/3LaiNScVDY
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) April 3, 2023
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty:
SL 17200 Tgt 17400, 17450, 17475, 17500, 17550
Aggressive Traders Sell Nifty in 17475-17550 range:
Strict SL 17600 Tgt 17425, 17400, 17375, 17350, 17300, 17250
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty:
SL 40175 Tgt 40700, 40775, 40850, 40900, 40975, 41050, 41100
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 40950-41100 range:
Strict SL 41250 Tgt 40900, 40850, 40775, 40700, 40625, 40500
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
No Stocks in F&O Ban
05:07 PM IST