दुनियाभर के बाजारों से न्यूट्रल संकेत, निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या करें? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए कमाई वाली स्ट्रैटेजी
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी सपाट हो सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक सेंटीमेंट अभी भी न्यूट्रल है, जबकि मार्केट का ट्रेंड निगेटिव ही है.
Anil Singhvi Strategy Today: दुनियाभर के शेयर बाजार में सुस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. इससे भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी सपाट हो सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक सेंटीमेंट अभी भी न्यूट्रल है, जबकि मार्केट का ट्रेंड निगेटिव ही है. फिर बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या स्ट्रैटेजी बनाएं? इसके लिए अनिल सिंघवी ने 29 मार्च यानी आज की मार्केट स्ट्रैटेजी बताई. इसमें दोनों ही इंडेक्स के अहम स्तरों और सपोर्ट जोन को लेकर एनलिसिस है.
आज के लिए संकेत
Global: न्यूट्रल
FII: न्यूट्रल
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: न्यूट्रल
Trend: निगेटिव
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty support zone 16850-16925, Below that 16750-16825 Strong Buy zone
Nifty higher zone 17000-17065, Above that 17100-17200 Strong Sell zone
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty support zone 39275-39425, Below that 39050-39150 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 39700-39825, Above that 39900-40075 Profit booking zone
29th March Strategy:#Nifty #BankNifty #StockMarket pic.twitter.com/WUwhBrq0Wy
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) March 29, 2023
FIIs Index Long still near Oversold levels at 16% Vs 17%, Short covering expected from lower levels
Nifty PCR at 0.80 Vs 0.85
Bank Nifty PCR at 0.91 Vs 0.76
India VIX down by 2% at 15.10
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 16800
Bank Nifty Intraday n Closing SL 39250
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday SL 17225 n Closing SL 17150
Bank Nifty Intraday n Closing SL 40000
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty:
SL 16800 Tgt 16985, 17040, 17065, 17090, 17150, 17200
Sell Nifty in 17065-17150 range:
SL 17225 Tgt 17015, 16985, 16950, 16925, 16850, 16825
बैंक निफ्टी के लिए नई पोजीशन
Buy Bank Nifty in 39275-39425 range:
SL 39150 Tgt 39500, 39575, 39650, 39700, 39750
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 39250 Tgt 39675, 39750, 39825, 39900, 40000
Sell Bank Nifty in 39775-39975 range:
SL 40200 Tgt 39700, 39625, 39550, 39500, 39425, 39375, 39300
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:22 PM IST