मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जाने आज कैसा रहेगा बाजार? जानें कहां है निफ्टी का सपोर्ट और रेसिसटेंस
मार्केट गुरु Anil Singhvi ने कहा कि ग्लोबल में कमजोरी है. इसका असर घरेलू बाजार पर देखने को मिलेगा. सेंटिमेंट कमजोर है. FII की बिकवाली अभी जारी है. जानिए बाजार का सपोर्ट कहां बना हुआ है.
Anil Singhvi Strategy 31 October.
Anil Singhvi Strategy 31 October.
Anil Singhvi Strategy: ग्लोबल मार्केट से थोड़े कमजोर संकेत मिले हैं. अमेरिका में GDP के आंकड़े उम्मीद से थोड़े कम रहे, लेकिन प्राइवेट सेक्टर जॉब डाटा बेहद मजबूत है. शुक्रवार को रोजगार का डेटा आने वाला है जिसका बड़ा इंपोर्टेंस है. डाओ जोन्स 90 अंकों से अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ. टेक इंडेक्स नैस्डैक पर दबाव है क्योंकि Meta का रिजल्ट कमजोर रहा और Microsoft ने कमजोर गाइडेंस दिया है. इधर घरेलू बाजार में दो दिनों की तेजी पर विराम लगा. SGX Nifty भी कमजोरी के संकेत दे रहा है. निफ्टी इस समय
24340 अंकों पर है.
FII की तरफ से अभी बिकवाली का दबाव जारी है
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली अभी खत्म नहीं हुई है. FII की तरफ से बिकवाली का दबाव बना हुआ है. इस हफ्ते एक्सपायरी की वजह से डाटा में काफी एडजस्टमेंट देखा गया है. नवंबर सीरीज की जब शुरुआत होगी तब FIIs एक्शन का सही डायरेक्शन मिलेगा. निफ्टी के लिए 24500 का स्तर काफी महत्वपूर्ण है.
निफ्टी के लिए 24500 बना माउंट एवरेस्ट
निफ्टी पिछले 3 दिनों से लगातार 24500 का आंकड़ा पार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह माउंट एवरेस्ट बन गया है. उम्मीद कर सकते हैं कि नवंबर सिरीज में मार्केट इस माउंट एवरेस्ट को पार कर जाए. निफ्टी के लिए इस समय 24000-24500 की बड़ी रेंज है जिसमें यह कारोबार कर रहा है. आज 24075-24200 मजबूत सपोर्ट के तौर पर काम करेगा. अगर बड़े गैप से खुले तो सपोर्ट पर खरीदें. L&T और Cipla के मजबूत रिजल्ट से मिलेगा निफ्टी को सहारा. आज भी मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मिलेंगे खरीदारी के अच्छे मौके मिलेंगे.
कैसी रहेगी बैंक निफ्टी की नवंबर सीरीज?
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
नवंबर सीरीज बैंक निफ्टी के लिए रहती है पॉजिटिव. पिछली 8 में से 7 सीरीज बैंक निफ्टी के लिए पॉजिटिव रहा है. मिलिजुले रोलओवर 69% पर है. सीरीज के लिए अहम सपोर्ट 50200-50500 की रेंज में है. इस समय बैंक निफ्टी 51808 पर है.
Global: Neutral
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Neutral
Trend: Neutral
Nifty 24175-24300 support zone, Below that 24075-24140 strong Buy zone
Nifty 24400-24500 higher zone, Above that 24575-24675 profit booking zone
Bank Nifty 51275-51525 support zone, Below that 51000-51200 strong Buy zone
Bank Nifty 51975-52100 higher zone, Above that 52225-52350 profit booking zone
FIIs Long position at 36% Vs 40%
Nifty PCR at 0.91 Vs 1.02
Bank Nifty PCR at 1.08 Vs 1.34
INDIA VIX up by 7% at 15.51
For Existing Long Positions:
Nifty Intraday SL 24275 n Closing SL 24175
Bank Nifty Intraday n Closing SL 51500
For Existing Short Positions:
Nifty Intraday n Closing SL 24525
Bank Nifty Intraday SL 52050 n Closing SL 52350
For New Positions:
Best range to Buy Nifty is 24075-24200:
SL 24000 Tgt 24300, 24340, 24375, 24400, 24435, 24465, 24500
Aggressive Traders Sell Nifty in 24435-24500 range:
Strict SL 24550 Tgt 24400, 24340, 24300, 24200, 24175, 24140
For New Positions:
Best range to Buy Bank Nifty is 51100-51275:
SL 51000 Tgt 51350, 51500, 51575, 51725, 51800
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 51475 Tgt 51975, 52100, 52175, 52225, 52350, 52500
Best range to Sell Bank Nifty is 52100-52350:
SL 52500 Tgt 52000, 51825, 51750, 51600, 51525, 51275
4 Stocks in F&O Ban:
Out Of Ban: L&T Fin, Manappuram Fin
Already In Ban: PNB, IDFC Bank, IndiaMart, RBL Bank
New In Ban: Nil
Result Review:
Buy L&T Futures:
SL 3400 Tgt 3515, 3545, 3585
Outstanding results. Strong execution
Strong orderbook
Working capital ratio improved
Stock down 10% in 3 months
Buy Tata Power Futures:
SL 421 Tgt 433, 440, 447
Better results than other power companies
Very strong margins and operating profit
Biocon Futures:
Weak results on all parameters
But stock down 11% in 3 months
Always volatile after results
Support Levels 288 & 300, Higher Levels 330
08:27 AM IST