घरेलू शेयर बाजार बुधवार को कारोबार के लिए तैयार हैं. आज बाजार के लिए ग्लोबल बाजारों से थोड़े मिले-जुले संकेत आ रहे हैं. कल निफ्टी और और बैंक निफ्टी में तगड़ा ब्रेकआउट देखने को मिला था. FIIs की कल जबरदस्त खरीदारी आई थी, इससे बाजार में अच्छा सेंटीमेंट दिख सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में कंसोलिडेशन आ सकता है लेकिन बाजार फिर रफ्तार पकड़ेंगे. ऐसे में जान लें कि आज के कारोबार के लिए अच्छी स्ट्रैटेजी क्या होगी. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के साथ जान लें कि निफ्टी और बैंक निफ्टी पर क्या स्ट्रैटेजी रखनी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EDITOR’s TAKE:

- ग्लोबल संकेत मिलेजुले

- FIIs की कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में दमदार खरीदारी

- कमजोर शुरुआत हुई तो FIIs की खरीदारी से मिलेगा सहारा

- कच्चा तेल भी थोड़ा हल्का हुआ

- कल निफ्टी, बैंक निफ्टी को मिला तगड़ा ब्रेकआउट

- थोड़े कंसोलिडेशन के बाद फिर रफ्तार पकड़ेंगे बाजार

- ‘Buy On Dips’ की रखें रणनीति

- 2 बातों पर रखें खास नजर

- निफ्टी का पुट कॉल रेश्यो Overbought के नजदीक

- कल के बड़े ब्रेकआउट के बाद सपोर्ट लेवल काफी दूर

आज के लिए अहम संकेत

Global: Neutral

FII: Positive

DII: Neutral

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 23625-23665 support zone, Below that 23465-23565 strong Buy zone

Nifty 23775-23825 higher zone, Above 23825 in Blue Sky zone, Next Big Target near 24000

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 51850-52050 support zone, Below that 51650-51775 strong Buy zone

Above 52800 Bank Nifty in Blue Sky zone, Next Big Target near 53000 & 53500

FIIs Long position at 61% Vs 59%

Nifty PCR at 1.38 Vs 1.14

Bank Nifty PCR at 1.61 Vs 1.23

INDIA VIX up by 2% at 14.31

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 23500

Bank Nifty Intraday SL 51950 n Closing SL 51650

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 23825

Bank Nifty Intraday n Closing SL 52800

नई पोजीशन: निफ्टी

Best range to Buy Nifty is 23565-23665:

SL 23450 Tgt 23725, 23750, 23800, Above 23825 Hold your Long position and keep trailing Stoploss

No visible Sell signal in Nifty until it breaks 23350

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Best range to Buy Bank Nifty is 51900-52050 range:

SL 51650 Tgt 52450, 52600, 52725, Above 52800 Hold your Long position and keep trailing Stoploss

No visible Sell signal in Bank Nifty until it breaks 51100

4 Stocks in F&O Ban:  

Out Of Ban: Piramal Ent, Chambal Fertiliser, Balrampur Chini, Granules

Already In Ban: PNB, SAIL, GNFC, Indus Tower

New In Ban: Nil