Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (26 जुलाई) को अगस्त सीरीज की शुरुआत हो रही है. बजट वाले हफ्ते में पिछले 5 दिनों से बाजार में लगातार गिरावट दर्ज हुई है. ऐसे में बाजार में नई सीरीज के आउटलुक पर नजर है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अगस्त सीरीज आमतौर पर मिला-जुला ही रहता है. लेकिन सीरीज की शुरआत कम रोलओवर और साथ ही FIIs की हल्की पोजीशन के साथ होना अच्छे संकेत हैं. सीरीज के साथ ट्रेडर्स और निवेशकों को क्या आज निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या दांव रखकर चलना है, ये आप नीचे चेक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगस्त सीरीज का आउटलुक:

- अगस्त सीरीज में आमतौर पर रहता है मिला-जुला एक्शन

- 10 में से 5 साल पॉजिटिव, 5 साल निगेटिव

- FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन हल्की, सिर्फ 57% पर

- सीरीज की शुरुआत कम रोलओवर और हल्के ओपन इन्टरेस्ट के साथ

- हल्की FIIs पोजीशन और कम रोलओवर अच्छा संकेत

- निफ्टी 24000-25000 की रेंज में कंसोलिडेशन की उम्मीद

क्या होगा RBI के LCR ड्राफ्ट सर्कुलर का असर?

- बैंकों का NIMs 15 बेसिस अंक कम होने की आशंका

- बैंकों के मुनाफे में 4-5% की कमी

- बैंकों का ROA 5-7% घटने का डर

आज के लिए अहम संकेत

Global: Neutral

FII: Negative

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Neutral

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24200-24300 support zone, Below that 24075-24150 strong Buy zone

Nifty 24475-24575 higher zone, Above that 24600-24650 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 50450-50575 support zone, Below that 49900-50100 strong Support zone

Bank Nifty 51325-51500 higher zone, Above that 51775-51925 strong Sell zone

FIIs Long position at 57% Vs 69%

Nifty PCR at 1.21 Vs 0.87

Bank Nifty PCR at 0.78 Vs 0.83

INDIA VIX up by 7% at 12.62

 मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24275

Bank Nifty Intraday SL 50450 n Closing SL 50850

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday SL 24600 n Closing SL 24530

Bank Nifty Intraday n Closing SL 51350

नई पोजीशन: निफ्टी

Best range to Buy Nifty is 24225-24325:

SL 24125 Tgt 24400, 24425, 24475, 24500, 24525, 24580

Best range to Sell Nifty is 24475-24575:

SL 24675 Tgt 24425, 24400, 24325, 24300, 24250, 24200, 24150

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 49900-50100 range:

Strict SL 49800 Tgt 50450, 50550, 50775, 50875, 51000, 51300

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 51775-51925 range:

Strict SL 52100 Tgt 51500, 51350, 51025, 50900, 50800, 50575

F&O Ban Update:

Out Of Ban: Voda Idea, India Cements

New In Ban: Nil

Already In Ban: Nil