क्या बाजार का करेक्शन हो गया पूरा? कहां करें खरीदारी? अनिल सिंघवी से जानें Nifty-Bank Nifty के लेवल्स
आज बाजार कैसा रहेगा, ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को क्या करना है, साथ ही आज खरीदारी का मौका कहां मिलेगा, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जान लीजिए आज के लिए मार्केट स्ट्रेटजी.
इस हफ्ते की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है. सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी 2-2% से ज्यादा गिरे थे, लेकिन अब ग्लोबल संकेतों से रिवाइवल के संकेत आ रहे हैं. ऐसे में अब ये अटकलें हैं कि बाजार ओवरसोल्ड थे, इसलिए इतना करेक्शन आया. आज बाजार कैसा रहेगा, ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को क्या करना है, साथ ही आज खरीदारी का मौका कहां मिलेगा, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जान लीजिए आज के लिए मार्केट स्ट्रेटजी.
क्या ग्लोबल मार्केट जरूरत से ज्यादा गिरे?
- जापान ऊपर से 3 हफ्तों में 26% घटा
- आज की रिकवरी के बाद लगभग 20% नीचे
- कल जापान, कोरिया, ताइवान ने मारे लोअर सर्किट
- एशियाई बाजारों के ओवरसोल्ड होने के संकेत
- नैस्डैक, रसल 2000 में भी 11-13% का हेल्दी करेक्शन
- बाजार ज्यादा भागे भी इसलिए करेक्शन की थी जरूरत
क्या फेड इमरजेंसी मीटिंग करेगा?
- जरूरत तो नहीं लगती, संभावना भी है कम
- बिना मीटिंग किए ही दे सकते हैं सपोर्ट
- अभी तक आर्थिक डाटा इतने खराब नहीं कि डर लगे
- कल सर्विसेज PMI के आंकड़े काफी अच्छे
- इमरजेंसी मीटिंग में जोर से ब्याज दरें घटीं तो उल्टा निगेटिव
- इसका मतलब अमेरिका की मंदी गंभीर है
TRENDING NOW
बड़ी गिरावट का खतरा है या टल गया?
- इसका जवाब अगले 2 दिन में मिलेगा
- सभी बाजारों को कल का Low होल्ड करना जरूरी
- कल के Low के नीचे बंद हों तो ही नई कमजोरी
- इन लेवल्स पर उतार-चढ़ाव बढ़े तो अच्छा
- इससे बॉटम बनने के मिलेंगे संकेत
क्या FIIs और बेचेंगे?
- FIIs को बेचने दो, जितना बेचना है
- कहां जाएंगे, यहीं आएंगे
- अमेरिका में ब्याज दरें घटते ही ये फिर आएंगे
- हमारे निवेशक FIIs की बिकवाली का मुकाबला करने में सक्षम
हमारे बाजारों का क्या?
- हम दूसरों से कम गिरेंगे, बढ़ने में आगे रहेंगे
- हम जल्दी बढ़ेंगे, ज्यादा बढ़ेंगे
इन्वेस्टर्स क्या करें?
- पैनिक बिलकुल ना करें, अपना निवेश बनाएं रखें
- पोर्टफोलियो में रखे अच्छे शेयर बेचने या SIP बंद ना करें
- FMCG और फार्मा सेक्टर निवेश के लिए सबसे अच्छे
- PSU में ऑयल & गैस, एनर्जी और पावर शेयरों में निवेश करें
- ग्लोबल चिंताएं खत्म होने तक मेटल और IT शेयरों से दूर रहें
- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में चुनिंदा खरीदारी करें
ट्रेडर्स क्या करें?
- बाजार में अभी भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा
- इंट्राडे और ओवरनाइट पोजीशन हल्की रखें
- एंट्री के लिए बड़े और अहम लेवल का इंतजार करें
आज के लिए अहम संकेत
Global: Neutral
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Cautious
Trend: Neutral
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 23900-24050 support zone, Below that 23625-23800 strong Support zone
Nifty 24200-24350 higher zone, Above that 24400-24500 Profit booking zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 49900-50100 support zone, Below that 49500-49700 strong support zone
Bank Nifty 50550-50750 higher zone, Above that 50975-51175 Profit booking zone
FIIs Long position at 60% Vs 64%
Nifty PCR at 0.72 Vs 0.91
Bank Nifty PCR at 0.59 Vs 0.78
INDIA VIX up by 42% at 20.37
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 23875
Bank Nifty Intraday n Closing SL 49700
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 24400
Bank Nifty Intraday n Closing SL 51000
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty:
SL 23875 Tgt 24200, 24300, 24350, 24400, 24475, 24500
Aggressive Traders Sell Nifty in 24350-24500 range:
Strict SL 24600 Tgt 24300, 24200, 24075, 24000, 23900
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty:
SL 49700 Tgt 50425, 50550, 50750, 50875, 50975, 51175
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 50750-50975 range:
Strict SL 51100 Tgt 50550, 50425, 50100, 50000, 49900, 49725
9 Stocks in F&O Ban:
New In Ban: Hind Copper
Already In Ban: Chambal Fertilizer, AB Capital, IndiaMART, Birlasoft, RBL Bank, GNFC, Granules India, India Cements
Out Of Ban: Nil
08:50 AM IST