घरेलू शेयर बाजारों में बजट के पहले यूं तो गुरुवार को रिकॉर्ड तेजी दिखाई दी, लेकिन अब अगले हफ्ते आने वाले बजट के चलते बाजार में थोड़ी वॉलेटिलिटी दिख सकती है. FIIs की ओर से जबरदस्त खरीदारी आई है, हालांकि हो सकता है कि उनकी ये FOMO वाली खरीदारी अब पूरी हो गई हो. इसके साथ ही Infosys के दमदार नतीजों के बाद बाजार में आईटी स्टॉक्स पर अभी भी फोकस रहेगा. बाजार में बजट के पहले एकतरफा तेजी दिखाई दे रही है, ऐसे में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को क्या करना चाहिए, इसपर अनिल सिंघवी ने बड़ा एनालिसिस किया है. साथ ही आज की ट्रेडिंग में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या लेवल लेकर चलना है, वो भी जान लीजिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के लिए पॉजिटिव:

- FIIs की जबरदस्त खरीदारी

- Infosys के शानदार नतीजे, दमदार गाइडेंस

- लाइफ हाई पर बंद बाजार, टेक्निकली बेहद मजबूत

क्यों रहें सावधान?

- अमेरिकी बाजार लग रहे हैं Overbought, सभी अच्छी खबरें पचा चुके हैं

- ट्रंप की जीत, टैक्स कट और रेट कट... कुछ हद तक डिस्काउंट

- बजट की बड़ी ईवेंट बाजार के सामने, उससे पहले भरपूर एकतरफा तेजी

- FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन बजट से पहले बेहद ज्यादा 81% पर

- बैंकों के नतीजों से हल्की सावधानी के संकेत

- निफ्टी हमारे इस साल के 25,000 के टार्गेट के करीब पहुंचा

- बाजार ने तेजी के टार्गेट 4-6 महीने पहले ही पूरे किए

- वीकली एक्सपायरी के बाद आज निफ्टी में शॉर्ट कवरिंग का सहारा नहीं

- मंदी करने वाले भी बेच-बेच कर थक गए हैं

- FIIs की FOMO वाली खरीदारी पूरे होने के आसार

क्या करें ट्रेडर्स?

- ट्रेडिंग पोजीशन एकदम कम कर लें, ना करें तो बेहतर

- लॉन्ग के साथ शॉर्ट पोजीशन भी रखना जरूरी

- मजबूत सेक्टर्स में शॉर्ट और कमजोर सेक्टर्स में तेजी की तो पड़ेगी डबल मार

- इस समय रिस्क मैनेजमेंट सबसे ज्यादा जरूरी

क्या करें निवेशक?

- नई खरीदारी बिलकुल ना करें

- जहां अच्छा प्रॉफिट है, बजट से पहले थोड़ा बुक कर लें

- ज्यादा महंगे और ज्यादा भागे शेयरों में होगी प्रॉफिट बुकिंग

- गिरने में हाई PE वाले शेयर, महंगे MNC, कैपिटल गुड्स, मेटल, बैंक रहेंगे सबसे आगे

- IT, FMCG शेयरों में मंदी नहीं... ‘Buy On Dips’ करें

- भागे हुए PSUs गिरेंगे जरूर लेकिन रिकवरी तेज होगी और सबसे पहले भी

- बजट के आसपास एंट्री का मौका मिल सकता है, कैश हाथ में रखें

- इंडेक्स में 4-5% और शेयरों में 7-15% तक की गिरावट के लिए तैयार रहें

- हमने आपको एकतरफा तेजी करवाई लेकिन अब नया पैसा डालने के लिए करेंगे इंतजार

- जो निवेशक 1-3 साल के लिए इन्वेस्टेड हैं वो अपना निवेश बनाए रखें

- बाजार में है लंबा बुल रन, बीच में हेल्दी करेक्शन की जरूरत

- ...जो बजट के आसपास आ सकता है

आज के लिए अहम संकेत

Global: Negative

FII: Positive

DII: Negative

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24600-24660 support zone, Below that 24500-24575 strong Buy zone

Above 24850 Nifty in Blue Sky zone, Book profit on long position in 24900-25000 range

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 52175-52325 support zone, Below that 51850-52000 strong Support zone

Bank Nifty 52775-52875 higher zone, Above that 52975-53100 strong Sell zone

FIIs Long position unchanged at 81%

Nifty PCR at 1.40 Vs 1.25

Bank Nifty PCR at 1.06 Vs 0.94

INDIA VIX up by 2% at 14.51

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24475

Bank Nifty Intraday n Closing SL 52000

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday SL 25000 n Closing SL 24850

Bank Nifty Intraday n Closing SL 53000

नई पोजीशन: निफ्टी

Best range to Buy Nifty is 24600-24665:

SL 24500 Tgt 24700, 24775, 24800, 24825

Sell Nifty on Gap-up opening:

Strict SL 25000 Tgt 24700, 24665, 24635, 24600, 24525, 24500

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 52000-52175 range:

Strict SL 51950 Tgt 52250, 52325, 52400, 52475, 52625, 52675, 52775

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 52775-52975 range:

Strict SL 53100 Tgt 52675, 52625, 52525, 52450, 52325, 52250, 52175

11 Stocks in F&O Ban:

4 New In Ban: India Cements, HAL, SAIL, Bandhan Bank   

Out Of Ban: Chambal Fertilizer

7 Already In Ban: Vedanta, Balrampur Chini, Piramal Ent, Hind Copper, GMR Airports, RBL Bank, GNFC