अनिल सिंघवी ने निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए बताई जबरदस्त स्ट्रैटेजी, कहा - इन स्टॉक्स में करें निवेश; होगी जबरदस्त कमाई
Anil Singhvi Market Strategy: निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर तो बताए ही. साथ ही साथ कमाई के लिए चुनिंदा सेक्टर्स से टॉप पिक्स भी दिए.
Anil Singhvi Market Strategy: शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड बरकरार है. लेकिन अपनी कमाई के सेंटीमेंट को बरकरार रखने को लिए जरूरी है बेहतर मार्केट स्ट्रैटेजी की. इसके लिए ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने जबरदस्त स्ट्रैटेजी दी. उन्होंने निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर तो बताए ही. साथ ही साथ कमाई के लिए चुनिंदा सेक्टर्स से टॉप पिक्स भी दिए. ऐसे में अगर आपको भी इंट्राडे में मोटा मुनाफा कमाना है तो सटीक स्ट्रैटेजी से कमाई की राह आसान बन सकती है.
मार्केट स्ट्रैटेजी
-Buy On Dips की रणनीति रखें
- निफ्टी पर 17350-17425 बड़ी सपोर्ट रेंज
- बैंक निफ्टी पर 40000-40200 बड़ी सपोर्ट रेंज
अभी कहां लगाएं पैसे?
- ब्याज दरों में जुड़े सेक्टर में करें निवेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
1. रियल एस्टेट
DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज, शोभा
2. ऑटो
Four Wheelers- टाटा मोटर्स, मारुति
Two Wheelers- हीरो मोटो, बजाज ऑटो
3. बैंकिंग स्टॉक्स
प्राइवेट बैंक- HDFC बैंक, एक्सिस, ICICI
सरकारी बैंक- BoB, SBI
आज के लिए संकेत
Global: पॉजिटिव
FII: पॉजिटिव
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: न्यूट्रल
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty support zone 17550-17600, Below that 17425-17500 Strong Buy zone
Nifty higher zone 17700-17750, Above that 17775-17850 Strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty support zone 40525-40625, Below that 40200-40350 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 41000-41125, Above that 41275-41500 Profit Booking zone
FIIs Index Long at 22% Vs 18%
Nifty PCR at 1.09 Vs 1.10
Bank Nifty PCR at 0.71 Vs 0.85
India VIX up by 4% at 12.27
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 17500
Bank Nifty Intraday n Closing SL 40500
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday SL 17700 n Closing SL 17800
Bank Nifty Intraday n Closing SL 41300
11th April Strategy:#Nifty #BankNifty #TRADINGTIPS
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) April 11, 2023
Zee Business LIVE - https://t.co/VVyIqyR83z pic.twitter.com/Y8vENyCSVz
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty:
SL 17500 Tgt 17650, 17700, 17750, 17775, 17800
Aggressive Traders Sell Nifty in 17700-17800 range:
Strict SL 17850 Tgt 17650, 17625, 17600, 17550, 17500
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty in 40525-40725 range:
SL 40450 Tgt 40800, 40850, 41000, 41075, 41125, 41250
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 40600 Tgt 41000, 41075, 41125, 41250, 41325, 41375, 41500
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 41275-41500 range:
Strict SL 41700 Tgt 41150, 41075, 41000, 40850, 40800, 40725
No Stocks in F&O Ban
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:28 PM IST