सोने की खरीदारी के लिए कुछ खास मौकों की तलाश रहती है. जैसे अक्षय तृतीया, धनतेरस, दिवाली. लेकिन, सोने की खरीदारी के लिहाज से अक्षय तृतीया को ज्यादा शुभ माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2020) 26 अप्रैल को है.  लेकिन, लॉकडाउन (Lockdown) की वजह अक्षय तृतीया पर सोने के गहनों की बिक्री नहीं होगी और न ही आप बाजार से इन्हें खरीद सकेंगे. हालांकि, निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, भारत सरकार आपको सोना खरीदने का मौका दे रही है. आप इस साल सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को खरीद सकते हैं. इसका पहला इशू खुल चुका है और 24 अप्रैल तक जारी रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन खरीद पर छूट

देश में लॉकडाउन होने से आप डिजिटल या ऑनलाइन तरीके से बॉन्ड खरीद सकते हैं. डिजिटल तरीके से खरीदने पर आपको फायदा होगा. क्योंकि, सरकार हर ग्राम सोने पर 50 रुपए की छूट दे रही है. ऑनलाइन खरीदने पर कोई बॉन्ड खरीदने के लिए ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करता है तो उसे प्रति ग्राम 4589 रुपए की ही कीमत चुकानी होगी. ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर होने के बाद उनके खाते में ऑनलाइन ही गोल्ड बॉन्ड का सर्टिफिकेट आ जाएगा.

फिजिकल सोने में कमी लाने की कोशिश 

सरकार ने साल 2015-16 के बजट में सॉवरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम लॉन्च की थी. इसका मकसद सोने की फिजिकल डिमांड को कम करना है. इसे हर साल कई सीरिज में जारी किया जाता है. रिजर्व बैंक वित्त मंत्रालय से सलाह से इसकी अवधि तय करता है. 

सोने की कीमत बराबर मिलता है पैसा

बॉन्ड मैच्योर होने पर ग्राहकों ने जितने ग्राम सोने के लिए बॉन्ड खरीदा था, उतने ग्राम सोने की उस समय चल रही बाजार की कीमत के बराबर पैसा मिलता है. इस दौरान निवेश की गई रकम पर हर साल ढाई फीसदी का ब्याज भी मिलता है. योजना में ब्याज का भुगतान हर 6 महीने में किया जाता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कितना निवेश कर सकते हैं

सरकार की गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश की न्यूनतम सीमा एक ग्राम है. जहां तक अधिकतम सीमा की बात है तो एक व्यक्ति एक फाइनेंशियल ईयर में 500 ग्राम सोने के लिए निवेश कर सकता है. HUF के लिए निवेश की सीमा 4 किग्रा है. जबकि किसी ट्रस्ट के लिए निवेश की अधिकतम सीमा 290 किलो है.