Adani Stocks Bleed: शेयर बाजार में अदानी ग्रुप में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कई शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. ऐसा लग रहा है कि बाकी बाजार के लिए बजट आया है लेकिन अदानी ग्रुप के लिए बजट आया ही नहीं है. Zee Business  के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Editor's Take में बताया कि बाजार में गिरावट के बीच कहां खरीदारी कर सकते हैं और निवेशकों के लिए अभी कहां मौके बनेंगे. 

अदानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बीच क्या करें?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि अदानी ग्रुप में जो भी हुआ, उसके बावजूद आपको बाजार तो रोज देखना है, ट्रेडिंग भी रोज करनी है. ऐसे में आपको दो तरीकों से बाजार को देखना होगा- अदानी+बैंक और बाकी का बाजार. हालांकि, बैंक अभी न्यूट्रल होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अदानी ग्रुप अभी भी निगेटिव है. आप मार्केट एक्स अदानी ट्रैक करो. जहां आप अंदाज नहीं लगा सकते, वहां कोशिश भी क्यों करनी. कोई फंड या FIIs ये नहीं कह सकता कि अदानी स्टॉक इस दिन से या इस लेवल से गिरना बंद कर देंगे, तो इसमें उलझना ही नहीं है. अदानी शेयरों में गिरावट का बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा है, लेकिन उसे ध्यान में रखते हुए आपको सेंसिबल सोचना है, जैसे कि "अदानी और कुछ हद तक बैंक में सावधानी."

Stocks to Buy: खरीदारी कहां करनी है?

जो स्टॉक्स 20-25% करेक्ट हुए हैं, उनमें खरीदारी करने का मौका आया है. 10% का करेक्शन बहुत बड़ा नहीं है. जो शेयर पसंद था और अब 20-25% करेक्ट हुआ है, उसे अब खरीदने का टाइम है क्योंकि अब ट्रिगर करने वाले ज्यादातर इवेंट चले गए हैं. बजट गया, यूएस फेड के नतीजे गए, वीकली एक्सपायरी गई. आपको फिर ये भाव नहीं मिलेंगे. लेकिन शेयरों में ही देखें, ब्रॉडर मार्केट में नहीं. ब्रॉडर मार्केट अभी वॉलेटाइल रहेंगे. तो अभी शेयरों में खरीदारी का मौका है. आपको सस्ता मिल रहा है तो खरीदिए. अदानी की वजह से दूसरे शेयर गिर रहे हैं, तो वहां खरीदारी करिए क्योंकि शेयर भले ही करेक्ट हुए हैं, कंपनी की बैलेंस शीट में कोई फर्क नहीं आना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें