Adani Group-Hindenburg: अब किस रास्ते जाएगा अदानी ग्रुप? शेयर बाजार में सबकुछ कब तक ठीक होगा? जानिए अनिल सिंघवी से
Adani Group-Hindenburg Report: सवाल है कि अदानी ग्रुप अब क्या करेगा? उनके पास क्या रास्ते बचे हैं और मार्केट कैप आई गिरावट कब थमेगी? इसपर Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने DNA Show में अपना मत रखा.
Adani Group-Hindenburg Report: फोरेंसिक ऑडिट फर्म Hindenburg Research की अरबपति गौतम अदानी के ग्रुप पर आई रिपोर्ट ने अदानी ग्रुप के साथ-साथ पूरे शेयर बाजार में भूचाल ला दिया है. ग्रुप पर कॉरपोरेट हिस्ट्री का सबसे बड़ा घोटाला करने वाली इस रिपोर्ट के आने के दो दिनों के भीतर ही कंपनी का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ से ज्यादा गिर गया है. अदानी के कॉन्गलोमरेट ग्रुप की सात कंपनियां बाजार में लिस्टेड हैं और सभी के शेयर इन दो दिनों में धड़ाम हुए हैं. अब सवाल है कि अदानी ग्रुप अब क्या करेगा? उनके पास क्या रास्ते बचे हैं और मार्केट कैप आई गिरावट कब थमेगी? इसपर Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने DNA Show में अपना मत रखा.
अदानी ग्रुप ने केस करने को कहा है, लेकिन....
अनिल सिंघवी ने कहा कि हिंडनबर्ग और अदानी ग्रुप के बीच आरोप-प्रत्यारोप चलते रहेंगे. अदानी ग्रुप ने लीगल एक्शन लेने की बात कही है. उनके पास कानूनी कार्रवाई का विकल्प है. अब उन्हें ये तय करना है कि वो भारत में केस करेंगे या फिर अमेरिका में, जहां से ये कंपनी है. हिंडनबर्ग ने पहले ही चुनौती दी है कि अदानी ग्रुप अमेरिका आकर उनके खिलाफ केस फाइल करे. और इसके बाद लंबी कानूनी प्रक्रिया चलेगी. हिंडनबर्ग अदानी से कागजात, सबूत वगैरह मांगेगा और मामला लंबा खिंचेगा. लेकिन फिलहाल यह तो तय है कि गेंद अदानी ग्रुप के पाले में है, वो तय करेंगे कि केस कहां करना है. और केस होगा, ऐसा मुमकिन है क्योंकि मार्केट कैप में 4 लाख करोड़ की गिरावट और शेयरों का इतना गिर जाना छोटी बात नहीं है. ऊपर से ऐसी चीजों से जो साख पर बट्टा लगता है, वो अलग है ही.
#Hindenburg के दावों के बाद #AdaniGroup के पास कौन से विकल्प रह गए हैं ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 27, 2023
जानिए अनिल सिंघवी से @AnilSinghvi_ #Hindenburg #HindenburgReport #AdaniEnterprises #HindenburgResearch #AnilSinghvi pic.twitter.com/1oxGygsA4Z
क्या आने वाले दिनों में सबकुछ ठीक हो जाएगा?
इसपर अनिल सिंघवी ने कहा कि हिंडनबर्ग ने जिस भी कंपनी पर रिपोर्ट निकाली है, उसके शेयर खूब गिरे हैं, चाहे उसके तुरंत बाद या कुछ महीनों बाद. कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. ये जो भी सवाल उठाती है, उसके बाद से बाजार में बड़ा इंपैक्ट देखने को मिला है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Enterprises के FPO पर रहेगी नजर
जहां तक अदानी ग्रुप के शेयरों का सवाल है, ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है. समूह के शेयरों में शुक्रवार को 20 फीसदी तक की गिरावट आई जिसकी वजह से सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 4.17 लाख करोड़ रुपये घट गया. शॉर्ट टर्म में काफी गिरावट आ चुकी है. अब अगले हफ्ते सोमवार और मंगलवार ग्रुप के लिए काफी अहम रहेंगे. अदानी एंटरप्राइजेज का शुक्रवार को 20,000 करोड़ का FPO आया है, ये मंगलवार को बंद होगा. अगर तब तक यह पूरा भरता नहीं है तो ये साफ होगा कि ग्रुप के शेयरों पर बाजार का भरोसा नहीं रहा है, तो इसके शेयरों में और गिरावट आएगी. लेकिन अगर FPO अच्छा निकल जाता है, तो शायद गिरावट रुकती नजर आए. अगले दो ट्रेडिंग सेशन FPO और अदानी ग्रुप के शेयरों के लिए लिहाज से काफी अहम साबित होंगे.
ये भी पढ़ें: Adani Group के शेयरों में गिरावट से LIC के डूब गए 18300 करोड़, जानिए क्या है पूरा मामला
Hindenburg की रिपोर्ट आने के बाद #AdaniGroup के मार्केट कैप में आई गिरावट कहां थमेगी?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 27, 2023
जानिए अनिल सिंघवी से @AnilSinghvi_ #Hindenburg #HindenburgReport #AdaniEnterprises #HindenburgResearch #AnilSinghvi pic.twitter.com/rh9UPmcObE
Hindenburg Report पर क्या रहा है अदानी ग्रुप का रिएक्शन?
Adani Group ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा था कि वो अपनी प्रमुख कंपनी के शेयर बिक्री को नुकसान पहुंचाने के प्रयास के तहत ‘बिना सोचे-विचारे’ काम करने के लिये हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ ‘दंडात्मक कार्रवाई’ को लेकर कानूनी विकल्पों पर गौर कर रहा है. कंपनी के विधि मामलों के प्रमुख जतिन जलुंधवाला ने कहा, ‘‘हिंडनबर्ग रिसर्च ने गलत इरादे से बिना कोई शोध और पूरी जानकारी के समूह के खिलाफ 24 जनवरी, 2023 को रिपोर्ट प्रकाशित की. इससे अडाणी समूह, हमारे शेयरधारकों और निवेशकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. भारतीय शेयर बाजार में रिपोर्ट के जरिये जो उतार-चढ़ाव आया, वह काफी चिंता की बात है.’’ उन्होंने कहा कि रिपोर्ट और उसकी निराधार बातें कुछ और नहीं, बल्कि अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतों को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार की गयी थीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:21 PM IST