2024 में छाएगा इलेक्ट्रिक व्हीकल का जादू! OLA और Ather के आएंगे IPO, जानिए कैसा होगा आने वाला साल
Auto Sector Outlook 2024: 2023 में कई कंपनियों ने अपनी मौजूदा कार के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च किया. इसमें Tata Motors, Kia Motors, Maruti Suzuki और दूसरी कंपनियां शामिल हैं.
Auto Sector Outlook 2024: ऑटो सेक्टर के लिए साल 2023 काफी दमदार और बेहतरीन रहा. इस साल हर महीने ऑटो सेल्स के नंबर्स बढ़े और तो और कई कंपनियों ने मार्केट में नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए. 2023 में कई कंपनियों ने अपनी मौजूदा कार के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च किया. इसमें Tata Motors, Kia Motors, Maruti Suzuki और दूसरी कंपनियां शामिल हैं. अब ऑटो सेक्टर के लिए नजर साल 2024 पर है. 2024 में ऑटो सेक्टर कैसा रहेगा, क्या आने वाले साल में भी ऑटो सेक्टर में इतना बूम दिखेगा या कम होगा, इस पर ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम ने अपना अनुमान जारी किया है.
ऑटो सेक्टर के लिए कैसा रहेगा साल 2024?
ज़ी बिजनेस की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 की तुलना में ऑटो इंडस्ट्री के लिए 2024 मॉडरेट रहेगा. साल 2024 में सेल्स की ग्रोथ धीमी होने का अनुमान है. रिसर्ट टीम का कहना है कि छोटी गाड़ियां की बिक्री में रिकवरी ऑटो इंडस्ट्री के लिए अहम है. लेकिन साल 2023 में अगर आप देखेंगे तो SUV सेगमेंट में काफी ज्यादा बूम दिखा है.
इसके अलावा रिसर्च टीम में बताया है कि पैसेंजर व्हीकल में लो-सिंगल डिजिट और टू-व्हीलर में हाई सिंगल डिजिट से बढ़त होने की उम्मीद है.PV में Low-single digit और 2W में High-single digit बढ़त होने की उम्मीद है. इसके अलावा अगले साल इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादा फोकस होने की उम्मीद है.
2024 में EV पर रहेगा फोकस
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
रिसर्च टीम की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में इंडस्ट्री का EV पर फोकस रहेगा. कई कंपनियां 2024 में नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने वाली हैं. इसमें Tata Punch EV, Tata Harrier EV, Tata Safari EV शामिल हैं. इंडस्ट्री आशावादी है कि सरकार मार्च 2024 के बाद FAME स्कीम का एक और फेज लॉन्च करेगी.
इन 2 EV कंपनियों के आएंगे IPO
बता दें कि अगले साल यानी 2024 में 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. इसमें Ather और OLA Electric शामिल है. ऐसा बताया जा रहा है कि 2024 में Ather और OLA के आईपीओ आने की उम्मीद है. बता दें कि OLA electric ने सेबी के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं.
10:10 AM IST