Zomato-Swiggy ने फिर बढ़ाई Platform Fee, जानिए 20% बढ़ोतरी के बाद अब कितना महंगा हो गया खाना ऑर्डर करना
Zomato और Swiggy ने एक बार फिर से अपनी प्लेटफॉर्म फीस (Platform Fee) बढ़ा दी है. इस बार प्लेटफॉर्म फीस में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. अभी तक यह फीस 5 रुपये हुआ करती थी, जिसे बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया गया है.
Zomato और Swiggy ने एक बार फिर से अपनी प्लेटफॉर्म फीस (Platform Fee) बढ़ा दी है. इस बार प्लेटफॉर्म फीस में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. अभी तक यह फीस 5 रुपये हुआ करती थी, जिसे बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया गया है. फिलहाल कंपनी ने इसे सिर्फ दिल्ली और बेंगलुरु में बढ़ाया है, लेकिन हर बार की तरह पूरी उम्मीद है कि कंपनी इसे हर जगह धीरे-धीरे कर के बढ़ा देगी.
जी बिजनेस को मिली जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के कुछ इलाकों में प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर 7 रुपये भी करने की प्लानिंग चल रही है. इन इलाकों में कंपनी 7 रुपये प्लेटफॉर्म फीस पर टेस्टिंग कर रही है. अगर सब सही रहता है तो यहां पर कंपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाकर 7 रुपये कर सकती है.
प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी से कंपनी को तगड़ा फायदा होता है. महज 1 रुपये प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने से कंपनी के EBITDA में 85-90 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है. इस तरह प्लेटफॉर्म फीस की बढ़ोतरी से कंपनी के एबिटडा पर करीब 6-7 फीसदी का असर देखने को मिलता है. बताया जा रहा है कि आने वाले वक्त में कंपनी की प्लेटफॉर्म फीस बढ़कर 8-9 रुपये तक पहुंच सकती है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इससे कंपनी के ऑर्डर पर कोई असर नहीं होगा.
जोमैटो प्लेटफॉर्म फीस टाइमलाइन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जोमैटो ने पिछले साल अगस्त में ही 2 रुपये का प्लेटफ़ॉर्म शुल्क लगाना शुरू किया था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 3 रुपये कर दिया था. नए साल की पूर्व संध्या पर रिकॉर्ड खाद्य ऑर्डरों से उत्साहित होकर उसने जनवरी में प्रमुख बाजारों में अपने अनिवार्य प्लेटफ़ॉर्म शुल्क को 3 रुपये प्रति ऑर्डर से बढ़ाकर 4 रुपये कर दिया. इसी साल अप्रैल में कंपनी ने इसे 4 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये किया था. अब जोमैटो की तरफ से दिल्ली और बेंगलुरु में प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर 6 रुपये किए जाने की खबर आ रही है.
महीना | प्लेटफॉर्म फीस (₹) |
अगस्त 2023 | 2 |
अक्टूबर 2023 | 3 |
जनवरी 2024 | 4 |
अप्रैल 2024 | 5 |
जुलाई 2024 | 6 |
स्विगी भी बढ़ाता जा रहा प्लेटफॉर्म फीस
स्विगी ने भी प्लेटफॉर्म फीस लगाना पिछले साल ही शुरू किया था. स्विगी ने भी इसकी शुरुआत महज 2 रुपये से की थी, जो अब 6 रुपये तक पहुंच चुकी है. इसी साल जनवरी में कई यूजर्स के ऐप में प्लेटफॉर्म फीस सीधे 10 रुपये दिख रही थी, लेकिन चेकआउट के वक्त उस पर 5 रुपये डिस्काउंट मिलता था और ग्राहक को 5 रुपये चुकाने पड़ते थे. इस तरह जनवरी में स्विगी की प्लेटफॉर्म फीस 5 रुपये थी.
01:06 PM IST