Zomato फाउंडर Deepinder Goyal ने शुरू किया नया Startup! नाम है Continue, जानिए क्या करता है
ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने एक नया स्टार्टअप (Startup) शुरू किया है. इस स्टार्टअप का नाम है कॉन्टिन्यू (Continue), जो हेल्थ और वेलनेस पर फोकस करने के लिए बनाया गया है.
ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने एक नया स्टार्टअप (Startup) शुरू किया है. इस स्टार्टअप का नाम है कॉन्टिन्यू (Continue), जो हेल्थ और वेलनेस पर फोकस करने के लिए बनाया गया है. इस स्टार्टअप के रजिस्ट्रेशन की खबरें सामने आते ही चर्चा शुरू हो गई कि जोमैटो अब नए सेगमेंट में एंट्री ले रहा है.
जोमैटो का नहीं है कॉन्टिन्यू स्टार्टअप
कॉन्टिन्यू स्टार्टअप शुरू होने की खबरों पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि जोमैटो किसी भी नए सेगमेंट में एंट्री नहीं ले रहा है. जोमैटो अपने मौजूदा चार सेगमेंट पर ही फोकस करना रहेगा, जो फूड डिलीवरी, ब्लिंकइट, हाइपरप्योर और डिस्ट्रिक्ट हैं.
दीपिदंर गोयल ने भी किया सोशल मीडिया पोस्ट
खुद दीपिंदर गोयल ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए कहा कि यह उनका निजी स्टार्टअप है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा- 'अभी तक कॉन्टिन्यू मेरी व्यक्तिगत हेल्थ और वेलनेस टीम है, जिसकी फंडिंग पूरी तरह से मैंने की है. यह मुझे अपने टॉप लेवल के प्रदर्शन को बनाए रखने से जुड़े मुद्दों पर नजर रखती है और शोध करती है.'
Update on Continue
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) October 21, 2024
Been getting a lot of curious messages since the morning, so here's an update on Continue.
It is as of now, my personal health and wellness team, entirely funded by me, which tracks and researches how to keep me running at my peak performance.
Spending…
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दीपिंदर गोयल ने कहा कि कांटिन्यू टीम के साथ समय बिताना उनके लिए जिम जाने जैसा है. इससे वह डॉक्टरों के पास जाने से बच जाते हैं. उन्होंने कहा- 'हम नई चीजें बना रहे हैं, हमारे पास कुछ नई जानकारियां हैं. हमने जो कुछ भी पाया है, अगर हम उसके पीछे के पर्याप्त सबूत इकट्ठा करने में सक्षम हुए तो एक दिन हम दुनिया के साथ इसे साझा करना चाहेंगे.'
02:03 PM IST