Zomato ने डिलीवरी पार्टनर्स को खास ट्रेनिंग देकर तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, खुद दीपिंदर गोयल ने किया सैल्यूट
वैसे तो जोमैटो (Zomato) फूड डिलीवरी (Food Delivery) के लिए जाना जाता है, लेकिन इन दिनों वह एक खास वजह से चर्चा में है. जोमैटो ने मुंबई में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
वैसे तो जोमैटो (Zomato) फूड डिलीवरी (Food Delivery) के लिए जाना जाता है, लेकिन इन दिनों वह एक खास वजह से चर्चा में है. जोमैटो ने मुंबई में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने एक ही जगह पर 4,300 से से भी अधिक डिलीवरी पार्टनर्स को ट्रेनिंग देकर "एक ही जगह पर सबसे बड़ा प्राथमिक उपचार सीखने का सेशन" आयोजित करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) बनाया है.
इस बात की जानकारी खुद दीपिंदर गोयल ने अपने एक्स हैंडल के जरिए लोगों को दी. दीपिंदर गोयल ने पोस्ट करते हुए लिखा- 'कल मुंबई में हमने 4,300 डिलीवरी पार्टनर्स के साथ मिलकर एक ही जगह पर सबसे बड़ा प्राथमिक उपचार सीखने का सेशन आयोजित करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. अब 30,000 से ज्यादा जोमैटो डिलीवरी पार्टनर सड़क पर होने वाली किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए प्रोफेशनली रूप से ट्रेनिंग ले चुके हैं. इन आपातकालीन हीरो को सलाम और धन्यवाद.'
Yesterday in Mumbai, we broke the 𝐆𝐮𝐢𝐧𝐧𝐞𝐬𝐬 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐑𝐞𝐜𝐨𝐫𝐝s for the largest first aid lesson at a single venue, together with 4,300 delivery partners.
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) June 13, 2024
Over 30,000 @zomato delivery partners are now professionally trained to provide medical aid and help during… pic.twitter.com/6sl3lWcE0R
Zomato का मकसद अपने डिलीवरी पार्टनर्स को जिंदगी बचाने वाली स्किल्स सिखाना है. इस ट्रेनिंग में जरूरी प्राथमिक उपचार और सीपीआर (CPR) जैसी चीजें सिखाई गईं हैं, ताकि डिलीवरी पार्टनर सड़क पर होने वाली किसी भी आपात स्थिति में लोगों की मदद कर सकें. जोमैटो द्वारा अपने पार्टनर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता देना एक सकारात्मक कदम है.
02:58 PM IST