जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने पानी के एक पाइप के अंदर का वीडियो जारी किया है. यह वीडियो एक रोबोट के जरिए लिया गया है, जिससे दिखता है कि पानी के पाइप के अंदर के हालात कैसे होते हैं. उन्होंने कहा है कि इस तरह हमें पीने का पानी मिलता है.

क्या लिखा है नितिन कामत ने?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नितिन कामत ने लिखा है कि कुछ इस तरह से हमें पीने का पानी मिलता है. हमने हाल ही में Solinas के साथ पार्टनरशिप की है, जिन्होंने पानी की पाइपलाइन के अंदर से लीकेज, संक्रमण और अन्य समस्याओं का पता लगाने वाला रोबोट बनाया है. इस रोबोट से पाइप के अंदर की वजह जानकारियां आसानी से मिल जाती हैं, जो मैनुअल तरीके से किसी इंसान के लिए कर पाना नामुमकिन है. 

क्या है Solinas?

स्टार्टअप Solinas की तरफ से बनाए गए रोबोट से यह क्लिप बनाई गई है. यह रोबोट पानी के पाइप के अंदर जाते हैं और वहां की स्थिति को रेकॉर्ड करते हैं. यह काम इंसान दूसरे तरीकों से नहीं कर सकता है, इसलिए यह रोबोट बेहद खास हैं. इनकी मदद से यह पता चल सकता है कि कब पाइप की सफाई की जरूरत है या कब उसे बदलना चाहिए.

दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन के चलते गर्मी बढ़ती जा रही है, जिनसे कई खतरे पैदा हो गए हैं. पानी, सफाई, हाइजीन जैसे सेक्टर पर भी इसका असर पड़ रहा है, जो लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है. इस स्टार्टअप की शुरुआत आईआईटी मद्रास से एक प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी. यह स्टार्टअप रोबोट (Endobot) के साथ साथ Swasth जैसे सॉफ्टवेयर भी बनाता है, जो मॉनिटरिंग और मेंटेनेंस के काम आते हैं.