Zerodha के को-फाउंडर Nikhil Kamath ने एक नए फंड की शुरुआत की है. इस फंड का नाम है WTF Gaming Fund. यह फंड उन सभी आंत्रप्रेन्योर्स और डेवलपर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जो गेमिंग इंडस्ट्री में कुछ बड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. इस फंड को लॉन्च करने के बारे में खुद निखिल कामत ने एक एक्स पोस्ट करते हुए सभी को बताया है. बता दें कि कुछ समय पहले ही उन्होंने WTFund की भी शुरुआत की थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निखिल कामत ने अपनी पोस्ट में लिखा है- जब मैं छोटा था, तो क्रिकेट ही एक खेल हुआ करता था, जिसे पूरी अटेंशन मिलती थी. भले ही बात हो क्रिकेट खेलने की, देखने की या दोस्तों को चीयर करने की, क्रिकेट को सारी अटेंशन मिलती थी. आज के वक्त में यह देखना बहुत ही हैरान करने वाला है, जिस तरह से गेमिंग इंडस्ट्री वक्त के साथ-साथ बढ़ी है. 

उन्होंने कहा कि फंड के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. निखिल ने इस फंड में रजिस्टर करने के लिए सभी यूजर्स से आग्रह किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने कुछ गेमिंग कंपनियों के फाउंडर्स को टैग भी किया है. वह पिछले महीने निखिल कामत के पॉडकास्ट WTF में आए थे, जहां निखिल ने उनसे कहा कि वह अपना वक्त और पैसा लगाएं, ताकि गेमिंग इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे युवाओं को मदद मिल सके.

इससे पहले शुरू कर चुके हैं WTFund

जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने इसी साल अप्रैल में WTFund नाम से एक फंड की शुरुआत की थी. इस फंड के जरिए 25 साल से कम के 40 युवा आंत्रप्रेन्योर्स की कंपनियों में निवश (Investment) किया जाने का लक्ष्य था. यह फंड उन युवा उद्यमियों को सपोर्ट करेगा, जो एक क्रांति लाना चाहते हैं और जिनमें ऐसा करने की ताकत दिखती है. 

इससे उभरते फाउंडर्स, क्रिएटर्स, मेकर्स और ड्रीमर्स की काफी मदद होगी. यह फंड ना सिर्फ पैसों से मदद मुहैया कराएगा, बल्कि उनकी ही तरह सोचने वाले दूसरे लोगों से जुड़ने का मौका भी देगा. इससे फाउंडर्स को काफी मदद मिलेगी, क्योंकि वह अपने विचारों को और बेहतर बना सकेंगे.

क्या खास है WTFund में?

निखिल कामत का यह फंड कुछ अलग करने की ताकत रखने वालों को 20 लाख रुपये का ग्रांट देगा और साथ ही सपोर्ट भी मुहैया कराएगा. इसकी अच्छी बात यह है कि इन पैसों के बदले उन स्टार्टअप फाउंडर्स को अपनी इक्विटी भी डाइल्यूट करने की जरूरत नहीं होगी. इसका मतलब है कि इस फंड के बदले निखिल कामत उन स्टार्टअप फाउंडर्स की कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं लेंगे.