क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) ने शुक्रवार को अपने हालिया वित्तपोषण (Funding) दौर में 35 करोड़ डॉलर जुटाने की घोषणा की. कंपनी ने इसे भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर सबसे बड़ा 100 प्रतिशत घरेलू वित्तपोषण जुटाने का प्रतीक बताया है. इस चरण में भारतीय एचएनआई (अमीर लोग), पारिवारिक कार्यालय और अग्रणी वित्तीय संस्थानों से निवेश शामिल है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वित्तपोषण दौर का नेतृत्व विशेष रूप से मोतीलाल ओसवाल के ‘प्राइवेट वेल्थ डिवीजन’ द्वारा किया गया. इस वित्तपोषण अभियान में कई पारिवारिक कार्यालयों और निवेशकों ने भाग लिया. 

इनमें मोतीलाल ओसवाल एएमसी और रामदेव अग्रवाल, तापड़िया पारिवारिक कार्यालय, मैनकाइंड फार्मा पारिवारिक कार्यालय, सेलो पारिवारिक कार्यालय, हल्दीराम स्नैक्स पारिवारिक कार्यालय, सेखसरिया पारिवारिक कार्यालय, कल्याण पारिवारिक कार्यालय, हैप्पी फोर्जिंग्स पारिवारिक कार्यालय, मदर्स रेसिपी पारिवारिक कार्यालय (देसाई ब्रदर्स) और अभिषेक अमिताभ बच्चन और सचिन रमेश तेंदुलकर जैसे उल्लेखनीय व्यक्ति शामिल थे. 

जेप्टो ने कहा, “यह दौर परिवर्तनकारी स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए भारतीय निवेशकों की बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाता है.” जेप्टो ने कहा कि यह ‘ऐतिहासिक वित्तपोषण’ ऐसे समय में हुआ है जब भारत की अर्थव्यवस्था घरेलू स्तर पर संचालित वृद्धि की ओर तेजी से बढ़ रही है. 

जेप्टो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (आदित पालिचा) ने कहा, “जब हमने यह उद्यम शुरू किया था, तो घरेलू निवेशकों में जोखिम उठाने की क्षमता सीमित थी, खासकर 18 साल के युवाओं पर भरोसा करने की. आज, हम भारत की आर्थिक वृद्धि में एक ऐसे स्थान पर पहुंचकर गौरवान्वित हैं, जहां हमने न केवल उस भरोसे को बढ़ावा दिया है, बल्कि इस परिमाण के धन जुटाने का भी नेतृत्व किया है. उम्मीद है कि आने वाले स्टार्टअप के लिए यह एक मिसाल कायम करेगा.”