Zepto ने अपनी इस सर्विस को और बढ़ाया, जानिए किन शहरों में रहने वालों को होगा फायदा
क्विक कॉमर्स स्टार्टअप (Startup) जेप्टो (Zepto) ने सोमवार को प्रमुख शहरों में अपनी कैफे सेवा शुरू करने की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य 2026 तक 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करना है.
क्विक कॉमर्स स्टार्टअप (Startup) जेप्टो (Zepto) ने सोमवार को प्रमुख शहरों में अपनी कैफे सेवा शुरू करने की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य 2026 तक 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करना है. जेप्टो ने बयान में कहा कि वह मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में 120 से अधिक कैफे खोल रही है. जल्द ही इसमें हैदराबाद, चेन्नई और पुणे को जोड़ा जाएगा.
जेप्टो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित पलिचा ने कहा, ‘‘पिछले एक साल में हमारी टीम ने हमारे कैफे के लिए अत्याधुनिक उपकरणों पर सावधानीपूर्वक शोध किया है और उन्हें मंगाया है.’’ उन्होंने कहा कि कंपनी हर महीने 100 से अधिक नये कैफे खोल रही है.
पिछले कुछ दिनों से जेप्टो (Zepto) की तरफ से भी आईपीओ लाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं. पिछले करीब 2 महीनों में ही जेप्टो ने 1 अरब डॉलर से भी अधिक की फंडिंग उठाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेप्टो ने आईपीओ के लिए Morgan Stanley और Goldman Sachs के साथ-साथ एक्सिस कैपिटल से बातचीत शुरू कर दी है.
उम्मीद की जा रही है कि जेप्टो का आईपीओ अगले साल अगस्त के महीने में आ सकता है. इसके अलावा यह भी खबर है कि जेप्टो अपना बेस सिंगापुर से भारत में रीलोकेट करने की प्रोसेस में है, जिससे आईपीओ लाने की बात को और ज्यादा मजबूत मिलती दिख रही है. आखिरी बार पिछले महीने जेप्टो ने करीब 340 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई थी और ये फंडिंग 5 अरब डॉलर के वैल्युएशन पर उठाई गई थी.
(भाषा से इनपुट के साथ)