जेप्टो ने जुटाए 66.5 करोड़ डॉलर जुटाए; 3.6 अरब डॉलर हुआ मूल्यांकन, इन कंपनियों ने किया निवेश
Zepto Fund Raising: ई कॉमर्स कंपनी जेप्टो ने फंड रेजिंग के हालिया चरण में लगभग 5560 करोड़ रुपए जुटाए हैं. कंपनी का पूंजीकरण 3.6 अरब डॉलर हो गया है. जानिए इस स्टार्टअप में किन कंपनियों ने किया निवेश.
Zepto Fund Raising: ई-कॉमर्स कंपनी जेप्टो ने वित्तपोषण के हालिया चरण में 66.5 करोड़ डॉलर (लगभग 5,560 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि इससे उसका पूंजीकरण 3.6 अरब डॉलर हो गया है, जो एक साल में लगभग तीन गुना हो गया है. मुंबई के इस स्टार्टअप द्वारा 1.4 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 23.5 करोड़ डॉलर जुटाने के एक वर्ष से भी कम समय बाद यह विशाल धनराशि जुटाई गई है. कंपनी जल्द ही अपने आईपीओ की तैयारी कर रही है.
Zepto Fund Raising: एवेनीर, लाइटस्पीड, एववरा जैसे नए निवेशकों ने किया जेप्टो में निवेश
जेप्टो कंपनी के हालिया वित्तपोषण चरण में एवेनीर, लाइटस्पीड, एवरा जैसे नए निवेशकों के साथ-साथ ग्लेड ब्रुक, नेक्सस, स्टेपस्टोन, गुडवाटर और लैशी ग्रूम जैसे पुराने निवेशकों ने भी भाग लिया. जेप्टो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित पालिचा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हम 29 महीनों में शून्य से एक अरब से अधिक की बिक्री पर पहुंच गए हैं, जो कि हमसे पहले किसी भी अन्य इंटरनेट कंपनी की तुलना में तेज है. इस समय एक अरब डॉलर से अधिक के आधार पर भी, हम सालाना आधार पर 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि कर रहे हैं.'
Zepto Fund Raising: कई गुना बढ़ा कंपनी का ग्रॉस मार्केट वैल्यू, 75 फीसदी स्टोर्स EBITDA पॉजिटिव
आदित पालिचा ने कहा, 'कंपनी का ग्रॉस मार्केट वैल्यू (जीएमवी), या प्लेटफॉर्म के माध्यम से कुल लेनदेन का मूल्य,सालाना आधार पर एक बिलियन अमेरिकी डॉलर के आधार पर कई गुना बढ़ गया है", और इसके 341 डार्क स्टोर्स में से 75 प्रतिशत से अधिक कोर ऑपरेटिंग स्तर पर प्रॉफिटेबल हैं. जेप्टो ऑपरेटिंग कैश फ्लो ब्रेक-इवन के काफी करीब है. निकट भविष्य में आईपीओ से सूचीबद्ध होने और मुंबई में लिस्टिंग करने की योजना बना रहा है. मई 2024 तक कंपनी के लगभग 75 प्रतिशत स्टोर्स पूरी तरह से EBITDA पॉजिटिव हैं.
Zepto Fund Raising: 10 मिनट की किराना डिलीवरी सर्विस में 29 फीसदी का मार्केट शेयर
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
स्टार्टअप का उद्देश्य मार्च 2025 तक 10 मिनट में दो किलोमीटर के दायरे में किराना पहुंचाने के लिए उपयोग किए जाने वाले गोदामों की संख्या को 700 से अधिक तक दोगुना करना है, जिसमें परिपक्व स्टोर्स से बिक्री को फिर से निवेश किया जाएगा. जेप्टो के पास 10 मिनट की किराना डिलीवरी सेवा (जिसे क्विक ई-कॉमर्स कहा जाता है) में लगभग 29 प्रतिशत मार्केट शेयर है, जो मार्च 2022 में 15 प्रतिशत थी. ब्लिंकिट मार्केट लीडर है जिसमें लगभग 40 प्रतिशत और शेष हिस्सा इंस्टामार्ट के पास है.
पीटीआई-भाषा एजेंसी इनपुट के साथ
05:05 PM IST