जेप्टो (Zepto) के को-फाउंडर और सीईओ आदित पलिचा (Aadit Palicha) ने एक प्रोग्राम के दौरान दावा किया है कि वह हफ्ते में 80-100 घंटे काम (Working Hour) करते हैं. 22 साल के आदित ने कहा कि पैसे कमाने की चाहत नहीं, बल्कि बदलाव लाने वाली कंपनी बनाने के जुनून की वजह से जेप्टो सफल बना है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां कई वैश्विक इंटरनेट कंपनियों का वैल्युएशन (Valuation) अरबों डॉलर तक पहुंच गया है, वहीं भारत में अब भी ऐसे नतीजे आना बाकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदित पलिचा ने कहा- 'हम जो प्लेटफॉर्म बना रहे हैं, उससे हमें प्यार है. हम दिन-रात काम करते हैं, हम जो बना रहे हैं, उसके बारे में हम वास्तव में बेहद उत्साहित हैं. यह वास्तव में पैसे या व्यक्तिगत संपत्ति के बारे में नहीं है...हम सप्ताह में 80-100 घंटे काम करते हैं. एक निश्चित पड़ाव पर पैसा महत्वहीन हो जाता है.'

कई फाउंडर कर चुके हैं ज्यादा काम करने की बात

ज्यादा काम करने की बात सबसे पहले नारायण मूर्ति ने की थी, जब उन्होंने कहा था कि हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए. इसके बाद कई फाउंडर्स ने उनकी इस बात पर अपनी सहमति दी. ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने भी कहा था कि वह हफ्ते में 70 घंटे काम करते हैं, जिस पर सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने इसका विरोध किया था. अब जेप्टो के को-फाउंडर भी उसी रेस में कूद गए हैं और उन्होंने कह डाला है कि वह हफ्ते में 80-100 घंटे काम करते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि सोशल मीडिया पर इस पर क्या प्रतिक्रियाएं आती हैं.