पिछले दिनों में कई स्टार्टअप्स ने फंडिंग उठाई है. इनमें से 5 खास स्टार्टअप हैं ZenStatement, ZEVO, Nayan Tech, Figr और XDLINX, जिन्हें फंडिंग मिली है. फंडिंग के पैसों से कंपनियां अपना बिजनेस बढ़ाएंगी, जिससे आने वाले वक्त में वह मुनाफे में आ सकेंगी. आइए जानते हैं इन स्टार्टअप्स को बारे में.

1- ZenStatement ने उठाई बड़ी फंडिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनेंस ऑटोमेशन  और कैश फ्लो मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म ZenStatement ने हाल ही में 1.62 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व 3One4 Capital और Boldcap VC ने किया है. वहीं इस फंडिंग राउंड में Dynamis Ventures और Atrium Angels ने भी हिस्सा लिया है.

2- XDLINX ने जुटाए 7 मिलियन डॉलर

फंडिंग पाने वाले स्टार्टअप्स की लिस्ट में स्पेस टेक स्टार्टअप XDLINX Space Labs भी है. इस स्टार्टअप ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने सीड फंडिंग राउंड के तहत 7 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. यह स्टार्टअप डिफेंस और कमर्शियल मिशन के लिए अगली पीढ़ी के पेलोड बनाएगा. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Lucky Investments के Ashish Kacholia ने किया. वहीं E2MC और Mana Venture के साथ-साथ एक प्रमुख फैमिली ऑफिस ने भी इसमें पैसे लगाए हैं.

3- ZEVO ने उठाई फंडिंग

टेक आधारित ईवी मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ZEVO ने भी हाल ही में फंडिंग जुटाई है. कंपनी ने प्री-सीरीज ए राउंड के तहत 2 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई है. यह फंडिंग Pegasus India Fund, BizDateUp, JIIF और एक फैमिली ऑफिस से मिली है.

4- Nayan Tech को भी मिली फंडिंग

एआई आधारित स्टार्टअप नयन टेक ने हाल ही में फंडिंग उठाई है. यह स्टार्टअप स्मार्ट सिटी सॉल्यूशन मुहैया कराता है, जो ट्रैफिक मॉनिटरिंग, म्यूनिसिपल ऑटोमेशन, अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, ड्राइवर बिहैवियर मॉनिटरिंग, फ्लीट मैनेजमेंट और पैसेंजर सेफ्टी जैसी सेवाएं देता है. कंपनी ने BEENEXT, We Founder Circle, Venture Catalysts, Lets Venture और FAAD Capital से कुल मिलाकर 2 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई है.

5- Figr को कलारी कैपिटल से मिली बड़ी फंडिंग

प्रोडक्ट डिजाइन स्टार्टअप Figr ने हाल ही में 2.25 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई है. इस फंडिंग में एक बड़ा हिस्सा कलारी कैपिटल से आया है. इस राउंड में Antler, Golden Sparrow और कुछ एंजेल निवेशकों ने भी हिस्सा लिया है.