कीबोर्ड के $ पर Ola सीईओ बोले- 'इसे ₹ से रिप्लेस करना चाहिए', लोगों ने ऑनलाइन ही समझा दिया ऐसा क्यों नहीं हो सकता
हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने डॉलर के निशान को रिप्लेस करने पर अपनी बात कही. उनकी बात पर सोशल मीडिया ने उन्हें ऐसे-ऐसे जवाब दिए, कि वह खुद भी सोच में पड़ गए होंगे कि ऐसा क्यों बोल दिया.
पिछले कुछ हफ्तों से ओला (Ola) के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) काफी चर्चा में हैं. वह सोशल मीडिया (Social Media) पर भी खूब एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने डॉलर के निशान को रिप्लेस करने पर अपनी बात कही. उनकी बात पर सोशल मीडिया ने उन्हें ऐसे-ऐसे जवाब दिए, कि वह खुद भी सोच में पड़ गए होंगे कि ऐसा क्यों बोल दिया.
सबसे पहले भाविश अग्रवाल ने एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने फाइनेंस से जुड़े लोगों से पूछा कि आखिर वह INR क्यों लिखते हैं? इसकी वजह रुपये का निशान ₹ क्यों नहीं लिखते?
इसके बाद उन्होंने खुद ही एक और पोस्ट की, जिसमें कीबोर्ड की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'हो सकता है इसका (डॉलर के निशान का) इससे कुछ लेना-देना हो. मैं हैरान हूं कि भारत में बिकने वाले प्रोडक्ट्स में $ को ₹ से रिप्लेस क्यों नहीं किया गया?'
लोगों ने समझा दी $ की अहमियत
भाविश अग्रवाल की इस बात पर बहुत सारे लोगों ने उनकी द्वारा ही प्रोडक्ट के दाम डॉलर में लिखने वाले स्क्रीन शॉट दिखा दिए. एक यूजर ने भाविश अग्रवाल की उस प्रजेंटेशन के कुछ प्रिंट शॉट दिखाए, जिसमें ईवी मार्केट की तुलना के दौरान भाविश अग्रवाल ने रुपये के बजाय डॉलर का निशान इस्तेमाल किया था.
एक यूजर ने लिखा कि $ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में एक स्पेशल कैरेक्टर है, ऐसे में इसे रिप्लेस नहीं किया जा सकता.
एक दूसरे यूजर ने लिखा इसका जवाब सिर्फ वही जानता है, जो एमएस एक्सेस पर काम करता है. $ का इस्तेमाल रो या कॉलम को फ्रीज करने के लिए एक्सेल के फॉर्मूला में होता है, जो ₹ से नहीं हो सकता. यही वजह है कि $ को दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, आप आपने कंप्यूटर में ₹ का निशान भी बना सकते हैं.