नौकरी के इंटरव्यू में दी जाने वाली पिच कितनी अहम होती है, इसका अंदाजा आज आपको एक एक्स पोस्ट से हो जाएगा. इस एक्स पोर्स में एक आवेदन ने बेंगलुरु के स्टार्टअप Wingify के फाउंडर को ऐसी शानदार पिच दी कि वह उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए. दरअसल, उस शख्स ने स्टार्टअप फाउंडर को नौकरी देने के बदले 500 डॉलर देने का ऑफर दिया. इसके साथ में उन्होंने जो लिखा, वह पढ़कर फाउंडर बहुत ही प्रभावित हुए.

क्या दिया ऑफर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेंगलुरु के स्टार्टअप Wingify के फाउंडर ने एक आवेदक की पिच को एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है- 'इस तरह से आप लोगों का ध्यान खींचते हैं. ये तो साफ है कि मैं पैसे नहीं लूंगा, लेकिन पिच से बहुत ही प्रभावित हूं.' पिच में आवेदक ने लिखा है- 'मैं Wingify में काम करना चाहता हूं. मेरे पास आपके लिए एक सुपर आइडिया है. अगर आप मुझे नौकरी पर रखते हैं तो मैं आपको 500 डॉलर (करीब 41 हजार रुपये) दूंगा. अगर मैं हफ्ते भर के अंदर खुद को साबित नहीं कर पाया तो आप मुझे नौकरी से निकाल भी सकते हैं और साथ ही दिया गया पैसा भी अपने पास रख सकते हैं. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, ताकि मुझे अहसास रहे कि इसमें मेरी अहम भूमिका है और मैं आपकी टीम का टाइम बर्बाद नहीं कर रहा हूं. आपके रिजेक्शन के इंतजार में.'

2009 में की थी कंपनी की शुरुआत

विंगिफाई एक सॉफ्टवेयर कंपनी है, जिसे पारस चोपड़ा ने 2009 में शुरू किया था. पारस चोपड़ा दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से गोल्ड मेडल विजेता रह चुके हैं. वह दो बार फोर्ब्स की अंडर 30 लिस्‍ट में भी शामिल हो चुके हैं. विंगिफाई के अलावा वह Nintee और VWO के भी फाउंडर हैं. 

हाल ही में पारस ने बंद किया है Nintee का बिजनेस

हेल्थटेक स्टार्टअप Nintee ने हाल ही में अपना बिजनेस बंद करने की घोषणा की है. पारस ने खुद ही बिजनेस बंद करने की खबर दी है. बता दें कि यह स्टार्टअप महज साल भर पहले ही लॉन्च हुआ था और हालात इतने खराब हो गए कि कंपनी का बिजनेस बंद करने की नौबत आ गई. अच्छी बात ये है कि फाउंडर ने सभी कर्मचारियों को 4 महीने की सैलरी दी है, जबकि आम तौर पर बाकी कंपनियां सिर्फ 2 महीने की सैलरी (Salary) देती हैं. इतना ही नहीं, फाउंडर ने सभी कर्मचारियों को अपनी दूसरी कंपनी VWO में जॉब करने का ऑफर भी दिया है.

लौटाए जाएंगे निवेशकों के पैसे

पारस चोपड़ा ने कंपनी वेबसाइट पर एक ब्लॉग पोस्ट डालते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने  कहा है कि अपने इस स्टार्टअप के लिए उन्होंने जो भी पैसे जुटाए थे, उसमें से अधिकतर पैसे अभी भी उनके पास सलामत हैं. वह बोले कि अगले कुछ हफ्तों में यह पैसे निवेशकों को लौटा दिए जाएंगे. बता दें कि Nintee में Peak XV Partners और Kunal Shah समेत कुछ अन्य निवेशकों ने पैसे लगाए थे.

स्केल नहीं हो सकता था बिजनेस, तो किया बंद

पारस चोपड़ा ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है- हमारा अनुमान था कि हम लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए एआई की मदद से एक बड़ा बिजनेस बनाएंगे. इससे हम एक खास वर्ग के बहुत ही कम लोगों तक अपनी पहुंच बना पाए और ये समझ आया कि इस बिजनेस को तेजी से स्केल करना मुमकिन नहीं है.