VR/AR टेक स्टार्टअप AutoVRse ने हाल ही में 2 मलियन डॉलर यानी करीब 16.5 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. यह फंडिंग भारत के गेमिंग और इंटरेक्टिव मीडिया फंड Lumikai के नेतृत्व में हुई है. इस स्टार्टअप ने कई Fortune 500 कंपनियों और इंडस्ट्री लीडर्स को वीआर सॉल्यूशन मुहैया कराए हैं, जिनमें Shell, Godrej, Bosch, Tata Motors, Ultratech Cements, Aditya Birla Group समेत कई कंपनियां शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के अनुसार फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल ऑटोवर्स के प्रोडक्ट VRseBuilder को और बेहतर बनाने में किया जाएगा. बता दें कि VRseBuilder एक एंड टू एंड मॉड्यूलर टेक्नोलॉजी और SAAS प्लेटफॉर्म है. इसकी मदद से मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग, तेल-गैस और ऑटोमेटिव इंडस्ट्री के वर्कफ्लो में वीआर को इंटीग्रेट किया जाता है. इससे मैन्युअल इनस्ट्रक्शन और महंगी साइम्युलेशन टेक्नोलॉजी को रिप्लेस किया जाता है. इसके चलते सुरक्षा ट्रेनिंग और रिमोट वर्क बेहतर होता है.

VrseBuilder की मदद से बड़े ऑर्गेनाइजेशन पूरी दुनिया में बिना ज्यादा मेहनत किए वीआर ट्रेनिंग सॉल्यूशन को बना सकते हैं और मैनेज कर सकते हैं. ये सब रीयल टाइम में किया जा सकता है. इस फंडिंग के चलते कंपनी को अच्छा टैलेंट हायर करने में मदद मिलेगी. साथ ही कंपनी को अपना बिजनेस अमेरिका तक बढ़ाने में आसानी होगी. कंपनी अमेरिका में एक बी2बी सेल्स टीम भी बनाना चाहती है.