सॉफ्टबैंक के समर्थन वाले स्टार्टअप Unacademy के को-फाउंडर हेमेश सिंह ने चीफ टेक्निकल ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है. खुद हेमेश सिंह ने ही शनिवार को इसकी जानकारी दी. हेमेश सिंह इस एडटेक स्टार्टअप (Edtech Startup) में 9 साल से सीटीओ थे. अब हेमेश कंपनी के एडवाइजरी रोल में आ गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- गौरव मुंजाल और रोमन सैनी के साथ मिलकर करीब एक दशक से अनएकेडमी को बनाने के बाद मैंने एग्जिक्युटिव रोल से एक एडवाइजरी रोल में आने का फैसला किया है. हमने टेस्ट प्रीपरेशन की इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव लाने का काम किया. यह बहुत ही शानदार यात्रा रही थी.

बता दें कि अनएकेडमी की शुरुआत हेमेश सैनी, गौरव मुंजाल और रोमन सैनी ने साथ मिलकर की थी. यह साल 2015 में एक एडटेक प्लेटफॉर्म बन गया. गौरव मुंजाल ने भी हेमेश की पोस्ट को अपने अकाउंट पर शेयर किया है. वहां उन्होंने लिखा- हेमेश और मैंने 11 साल पहले साथ काम करना शुरू किया था, जब हम Flatchat बना रहे थे. यह यात्रा बहुत ही शानदार रही और मैं तुम्हारे जैसे को-फाउंडर को पाकर बेहद खुश हूं. अनएकेडमी हमेशा तुम्हें याद रखेगी.

बेंगलुरु में मुख्यालय वाले इस स्टार्टअप ने वित्त वर्ष 2023 में अपने नुकसान में 41 फीसदी की गिरावट दर्ज की थी. ये वह साल था, जब टेस्ट प्रीपरेशन स्टार्टअप में कई राउंड की छंटनी हुई थी. उस साल कंपनी को 1678.15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, जो इससे एक साल पहले 2022 में करीब 2847.93 करोड़ रुपये था. 

हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 26 फीसदी बढ़कर 907 करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि कंपनी ने अगस्त 2021 में 440 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी. यह फंड़िंग सिंगापुर की फर्म Temasek Holdings ने 3.4 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर दी थी.