The Yarn Bazaar ने जुटाई ₹15 करोड़ की फंडिंग, Shark Tank India में एक-दो नहीं बल्कि 4 शार्क ने लगाए थे पैसे
B2B यानी बिजनेस से बिजनेस मॉडल (Business Model) पर काम करने वाले मार्केट प्लेस The Yarn Bazaar ने प्री-सीरीज ए राउंड (Pre-Series A round) में 15 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startu Funding) जुटाई है.
B2B यानी बिजनेस से बिजनेस मॉडल (Business Model) पर काम करने वाले मार्केट प्लेस The Yarn Bazaar ने प्री-सीरीज ए राउंड (Pre-Series A round) में 15 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startu Funding) जुटाई है. इस राउंड का नेतृत्व Rajiv Dadlani Group और Equanimity Ventures ने किया था. शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पहले सीजन में यह स्टार्टअप शार्क से फंडिंग लेने आया था. सभी शार्क को द यार्न बाजार के फाउंडर प्रतीक गाड़िया का आइडिया (Startup Idea) बहुत पसंद आया था. प्रतीक ने 2 फीसदी के बदल 50 लाख मांगे थे, लेकिन अश्नीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल और पीयूष बंसल ने साथ मिलकर 10 फीसदी के बदले 1 करोड़ रुपये की फंडिंग दी थी.
प्री-सीरीज राउंड ए में अरिहंत पाटनी के फैमिली ऑफिस, बालाजी फिल्म्स की एकता कपूर, Innov8 के रितेश मलिक, Haptik के आक्रित वैश और Spocto के सुमित श्रीवास्तव ने भी हिस्सा लेते हुए पैसे लगाए थे. इस राउंड में क्रेड के मिटेन संपत, टेक्सटाइल इंडस्ट्री के दिग्गज अनिल मानसिंहका और डॉक्टर अमित लाथ ने भी पैसे लगाए. इनके अलावा केन एंटरप्राइजेजड के निकुंज बागड़िया और श्री राम सरुप गर्ग कॉटन मिल्स के विनीत गर्ग भी पैसे लगाने वालों में शामिल हुए थे.
क्या होगा फंडिंग से मिले पैसों का?
फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल मुख्य रूप से कंपनी की लीडरशिप टीम को मजबूत बनाने में किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी के ऑपरेशन्स को बढ़ाने में भी फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल होगा.
2019 में हुई थी द यार्न बाजार की शुरुआत
The Yarn Bazaar की शुरुआत साल 2019 में प्रतीक गाड़िया ने की थी. इस स्टार्टअप के जरिए ग्राहकों को यार्न की रीयल टाइम कीमतें ट्रैक करने की सुविधा दी जाती है. साथ ही यार्न से जुड़ी बाकी जरूरी जानकारियां और अहम मार्केट ट्रेंड्स के बारे में भी यह स्टार्टअप ग्राहकों को बताता है. इससे बायर और सेलर एक दूसरे से जुड़ते हैं और यार्न बाजार के जरिए अपनी ट्रांजेक्शन को पूरा करते हैं. द यार्न बाजार का इस्तेमाल कर के ग्राहकों को अधिक मार्जिन कमाने का मौका मिला है और सात ही उनकी सेल्स में भी बढ़ोतरी देखने मिलती है.
साल 2019 में शुरू होने के बाद से अब तक द यार्न बाजार 370 करोड़ रुपये से भी अधिक की ट्रांजेक्शन होने का दावा करता है. अगर बात इस कंपनी के एवरेज ऑर्डर वैल्यू की करें तो यह 19 लाख रुपये है. कंपनी का प्लान है कि आने वाले दिनों में यह अपनी ऑनलाइन मौजूदगी बढ़ाने के तरीकों पर काम करेगा और साथ ही ओवरऑल यूजर एक्सपीरिएंस को भी बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी.