Swiggy ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस, अब करना पड़ेगा दोगुना खर्च! जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत
आईपीओ (IPO) लाने को तैयार ऑनलाइन फूड डिलीवरी स्टार्टअप (Startup) स्विग्गी (Swiggy) ने प्लेटफार्म फीस (Platform Fees) में बढ़ोतरी कर दी है. पहले यह 5 रुपये हुआ करती थी, लेकिन अब इसे दोगुना करते हुए 10 रुपये कर दिया गया है.
आईपीओ (IPO) लाने को तैयार ऑनलाइन फूड डिलीवरी स्टार्टअप (Startup) स्विग्गी (Swiggy) ने प्लेटफार्म फीस (Platform Fees) में बढ़ोतरी कर दी है. पहले यह 5 रुपये हुआ करती थी, लेकिन अब इसे दोगुना करते हुए 10 रुपये कर दिया गया है. हालांकि, यह बढ़ोतरी हर किसी को नहीं दिख रही है. अभी यह सिर्फ कुछ ही ग्राहकों के लिए है, ना कि सबके लिए.
स्विगी ने अप्रैल 2023 में 2 रुपये की प्लेटफॉर्म फीस लगानी शुरू की थी. उसके बाद से अब तक यानी करीब 10 महीनों में यह फीस 5 गुना बढ़ चुकी है. जो फीस तब सिर्फ 2 रुपये थी, अब वह 10 रुपये तक पहुंच चुकी है. हालांकि, आपको अभी ये फीस चुकानी नहीं पड़ रही है, बल्कि कंपनी कुछ डिस्काउंट दे रही है.
सितंबर 2023 में कंपनी 4.24 रुपये प्लेटफॉर्म फीस पर डिस्काउंट के साथ 1.69 रुपये की फीस ले रही थी. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कंपनी 5 रुपये प्लेटफॉर्म फीस ले रही थी, जिस पर 2 रुपये का डिस्काउंट दे रही थी. अब जनवरी 2024 में स्विगी 10 रुपये प्लेटफॉर्म फीस ले रही है, जिस पर 5 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
माना जा रहा है आईपीओ लाने से पहले कंपनी अपना घाटा कम करने के लिए ये सारे स्ट्रेटेजिक उपाय कर रही है. आने वाले दिनों में स्विगी करीब 8000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है. मौजूदा वक्त में यह कंपनी हर रोज करीब 15-25 लाख ऑर्डर डिलीवर करती है.
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अभी यह एक एक्सपेरिमेंट है, जिसके जरिए ये समझने की कोशिश की जा रही है कि ग्राहकों का कैसा रेस्पॉन्स आता है. साथ ही उन्होंने कहा है कि स्विगी अभी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने की तैयारी नहीं कर रही है.