दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने 12 महीनों में अपने डिलीवरी पार्टनर्स को करीब 102 करोड़ रुपये का लोन दिया है. इसमें से 10.1 करोड़ रुपये तो सिर्फ नवंबर के महीने में बांटे गए. अपने डिलीवरी पार्टनर्स को लोन देने के लिए स्विगी ने बेटरप्लेस और रिफाइन के साथ पार्टनरशिप की है. स्विगी की तरफ से बहुत सारे लोगों को लोन दिया जा चुका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा है कि लोन देने वाले पार्टनर्स की संख्या की कोई सीमा नहीं है, जिसके लिए वे आवेदन कर सकते हैं. यह लोन पाने की सिर्फ एक शर्त है कि रीपेमेंट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए. स्विगी ने डिलीवरी पार्टनर्स को प्लेटफॉर्म के साथ अपने कार्यकाल के दौरान औसतन तीन गुना तक लोन लेने में सक्षम बनाया है.

स्विगी के संचालन प्रमुख मिहिर शाह के अनुसार, 'हमारी लोन देने की पहल सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, यह हमारे वितरण भागीदारों की तलाश करने का एक और तरीका है. व्यक्तिगत आपात स्थितियों, जरूरतों और आकांक्षाओं के लिए अक्सर धन की तुरंत जरूरत होती है. हमें खुशी है कि हमारे डिलीवरी पार्टनर स्विगी पर भरोसा करते हैं.' 

हॉस्पिकैश पॉलिसी भी की थी पेश

स्विगी ने हाल ही में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी में हॉस्पिकैश पॉलिसी पेश की है. यह पॉलिसी डिलीवरी पार्टनर को मृत्यु, आंशिक या अस्थायी विकलांगता और अस्पताल में भर्ती होने जैसी स्थितियों में कवरेज प्रदान करती है. इस पॉलिसी के लिए प्रीमियम ऋण राशि का न्यूनतम 1 प्रतिशत निर्धारित है. स्विगी हॉस्पिकैश नीति और ऋण आवेदन प्रक्रिया के बारे में अपने डिलीवरी भागीदारों के बीच शिक्षित करने और जागरूकता पैदा करने के लिए व्यापक सहायता भी प्रदान करता है.

लोन लेने वाले नए आवेदकों को इंफॉर्मेटिव मैसेज, लोन कंफर्मेशन और डॉक्युमेंट सपोर्ट के माध्यम से मार्गदर्शन मिलता है. कंपनी उन लोगों को लोन के बारे में शिक्षित करने की भी योजना बना रही है, जिन्हें लोन के बारे में आपत्ति है. स्विगी ने कहा, 'लोन देने की सेवा और बीमा ग्राहक सेवा टीम के साथ समर्पित केंद्रीय बीमा टीम चिंताओं या शिकायतों के समाधान के लिए उपलब्ध है.'