इस Startup ने जुटाए करीब ₹17 करोड़, Suniel Shetty ने भी इसमें लगाए हैं पैसे
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और आईटी मंत्रालय के समर्थन वाले गुरुग्राम के स्टार्टअप Regrip ने एक फंडिंग उठाई है. यह फंडिंग 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 17 करोड़ रुपये की है.
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और आईटी मंत्रालय के समर्थन वाले गुरुग्राम के स्टार्टअप Regrip ने एक फंडिंग उठाई है. यह फंडिंग 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 17 करोड़ रुपये की है. इसका नेतृत्व कतर की वेंचर कैपिटल Sirious One, Inflection Point Ventures और Let's Venture ने किया है. बता दें कि इस फंडिंग राउंड के जरिए रीग्रिप ने सीड निवेशक IIMA Ventures को एग्जिट भी दी है.
यह टायर बनाने वाला एक स्टार्टअप (Startup) है, जिसमें सुनील शेट्टी को तगड़ा स्कोप दिख रहा है. यही वजह है कि उन्होंने इस स्टार्टअप में पैसे लगाए हैं. हालांकि, सुनील शेट्टी ने इस स्टार्टअप में कितने पैसे लगाए (Investment) हैं, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.
क्या करता है ये स्टार्टअप?
Regrip स्टार्टअप रीफर्बिस्ड टायर बनाता है यानी पुराने टायरों की मरम्मत कर के इस्तेमाल के लिए तैयार करता है. स्टार्टअप के अनुसार रीफर्बिस्ड टायर बनाने के लिए कंपनी क्वालिटी ग्रेट के रबर का इस्तेमाल करती है. इन टायर्स की अच्छी बात ये है कि यह ग्राहकों को नए टायरों की तुलना में करीब आधी कीमत पर मिल जाते हैं. इनका इस्तेमाल छोटी और मीडियम ट्रक कंपनियों द्वारा किया जाता है.
क्या कहना है स्टार्टअप के फाउंडर का?
इस स्टार्टअप के फाउंडर Tushar Suhalka ने कहा कि रीफर्बिशमेंट की प्रक्रिया के जरिए हम सस्ता समाधान मुहैया करा रहे हैं. वह बोले- साथ ही हम वेस्ट को कम कर रहे हैं और इसके जरिए साफ-सुथरा ग्रीन प्लेनेट बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
सुनील शेट्टी कई स्टार्टअप में कर चुके हैं निवेश
ये पहला स्टार्टअप नहीं है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने निवेश किया है. कुछ समय पहले ही उन्होंने एडटेक स्टार्टअप Klassroom में भी पैसे लगाए थे. यह मुंबई का हाइब्रिड ट्यूशन एजुकेशन स्टार्टअप है. इसके अलावा उन्होंने एक हेल्थकेयर के स्टार्टअप The Biohacker में भी निवेश किया हुआ है. इतना ही नहीं, उन्होंने फूड टेक स्टार्टअप Waayu के साथ भी हाथ मिलाया है और इस स्टार्टअप के ब्रांड अंबेसडर बने हैं.