भारत का 'सिलिकॉन वैली' और स्टार्टअप (Startup) हब कहे जाने वाला बेंगलुरु (Bengaluru) कई मामलों में यूनीक है. इसी शहर से एक दिलचस्प और वायरल कहानी सामने आई है, जिसमें एक फिनटेक फाउंडर का लैंडलॉर्ड उसकी स्टार्टअप जर्नी में टेक सलाहकार बन गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम बात कर रहे हैं वेत्री वेन्थन (Vetri Venthan) की, जो IIM अहमदाबाद के ग्रेजुएट और फिनटेक स्टार्टअप के संस्थापक हैं. उन्होंने इस अनोखी घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया हैं. वेत्री ने इसे अपनी 'पीक बेंगलुरु' का पल बताया है.

वेत्री ने अपनी पोस्ट में अपने लैंडलॉर्ड और खुद के बीच एक बातचीत का स्क्रीनशॉट साझा किया. इस बातचीत से यह साफ हो रहा है उनका रिश्ता पारंपरिक किरायेदार और मकान मालिक से कहीं आगे बढ़ चुका है. वेत्री ने बताया कि उनके लैंडलॉर्ड उनके स्टार्टअप के विकास में सक्रिय योगदान दे रहे हैं. बता दें कि उनके लैंडलॉर्ड इंटेल में सॉल्यूशन आर्किटेक्ट हैं. वह उन्हें प्रोडक्ट आर्किटेक्चर पर सलाह देते हैं और कॉर्पोरेट कनेक्शन दिलवाने में मदद करते हैं. 

वेत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा, “बेंगलुरु इकलौता ऐसा शहर है जहां आपका लैंडलॉर्ड आपके स्टार्टअप के लिए टेक सलाहकार बन जाता है. मेरे लैंडलॉर्ड (इंटेल के सॉल्यूशन आर्किटेक्ट) को हमारा प्रोडक्ट इतना पसंद आया कि वह हमें कंपनियों से मिलवाते हैं और आर्किटेक्चर पर सलाह देते हैं.” 

पोस्ट के वायरल होने के बाद, इसे X पर 'Peak Bengaluru' नाम के हैंडल ने भी साझा किया, जहां यह तेजी से वायरल हो गया. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूज़र्स ने बेंगलुरु की अनोखी संस्कृति पर मजेदार टिप्पणियां कीं. एक यूजर ने कहा, “उन्हें 11 महीने का डिपॉजिट माफ करने के लिए कहिए, इसे निवेश मानें और उन्हें स्वेट इक्विटी दें.” वेत्री ने भी मजेदार तरीके से जवाब दिया, “हाहाहा, यह मेरा अगला अनुरोध होगा जब हम मिलेंगे.”