ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील (Snapdeal) का टैक्स के बाद घाटा बीते वित्त वर्ष (2022-23) में सालाना आधार पर घटकर 282.2 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. स्नैपडील का एकीकृत घाटा वित्त वर्ष 2021-22 में 510 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल आमदनी घटकर 388.1 करोड़ रुपये रह गई जो उससे पिछले वित्त वर्ष में 563.5 करोड़ रुपये थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बताया, “कंपनी की एकीकृत एबिटडा हानि वित्त वर्ष 2022-23 में घटकर 144 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 419 करोड़ रुपये थी.” कंपनी ने कहा कि घाटे में कमी लाने के उपायों के कारण वित्त वर्ष 2022-23 में राजस्व घटकर 388 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 564 करोड़ रुपये था. 

स्नैपडील ने शेयर बाजार को बताया, “पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने किफायती खंड पर अपना ध्यान बनाए रखा, साथ ही लाभप्रदता तक पहुंचने की राह पर बने रहने की दृढ़ प्रतिबद्धता भी जारी रखी, जिनसे घाटा कम करने में मदद मिली.”