SCOPE के लिए 5 करोड़ डॉलर का Venture Capital Fund लाने का रास्ता साफ, मिली सेबी की मंजूरी
स्टार्ट-अप नेटवर्किंग मंच स्कोप को पांच करोड़ डॉलर का उद्यम पूंजी कोष (वीसीएफ) पेश करने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है.
स्टार्ट-अप नेटवर्किंग मंच स्कोप को पांच करोड़ डॉलर का उद्यम पूंजी कोष (वीसीएफ) पेश करने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि इस कोष से भारत और अमेरिका पर ध्यान केंद्रित करते हुए वित्तीय प्रौद्योगिकी और गेमिंग क्षेत्र में उच्च क्षमता वाले स्टार्टअप में निवेश किया जाएगा.
स्कोप का उद्यम पूंजी कोष कारोबार शुरुआती चरण में प्रत्येक स्टार्टअप को पांच लाख डॉलर से लेकर 20 लाख डॉलर तक के निवेश की पेशकश करेगा.
कंपनी ने बयान में कहा, "स्कोप ने अपनी निवेश बैंकिंग इकाई स्कोप वीसी के तहत अपने नए पांच करोड़ डॉलर के उद्यम पूंजी कोष की पेशकश के साथ उद्यमशीलता परिवेश में एक और बड़ा कदम उठाया है. यह कोष विशेष रूप से भारत और अमेरिका पर ध्यान केंद्रित करते हुए वित्तीय प्रौद्योगिकी और गेमिंग क्षेत्र में निवेश करने के लिए है."