जानिए क्या है 'Pig Butchering' Scam, जिसके बारे में Zerodha के Nithin Kamath ने किया अलर्ट
ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने कहा है कि जिस तरह से बहुत सारे लोग इन स्कैम (Scam) का शिकार हो रहे हैं, वह बेहद डरावना है. इसके बारे में नितिन कामत ने ट्विटर पर काफी जानकारियां शेयर की हैं.
पिछले कुछ वक्त में ये देखने को मिला है कि फाइनेंशियल स्कैम (Financial Scams) तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने कहा है कि जिस तरह से बहुत सारे लोग इन स्कैम (Scam) का शिकार हो रहे हैं, वह बेहद डरावना है. इसके बारे में नितिन कामत ने ट्विटर पर काफी जानकारियां शेयर की हैं.
नितिन कामत ने ट्विटर पर लिखा- 'भारत में पिग बुचरिंग स्कैम (Pig Butchering Scams) तेजी से फैल रहा है और हजारों करोड़ों रुपयों का हो चुका है. यह बहुत ही डरावना है कि कैसे लोग नौकरी के झूठे ऑफर स्कैम, तगड़ा रिटर्न देने के नाम पर चल रहीं इन्वेस्टमेंट स्कीम और क्रिप्टो निवेशों में फंस जाते हैं.'
पहले समझिए क्या होते हैं Pig Butchering Scam
यह एक ऐसे साइबर स्कैम होते हैं, जिनमें स्कैम करने वाला शख्स आपके दोस्त या रोमैंटिंक पार्टनर की तरह बातें करता है. वह किसी तरह लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनसे पैसे ले लेते हैं. यह पैसे कभी नौकरी दिलवाने के नाम पर लिए जाते हैं तो कभी तगड़े रिटर्न का लालच देकर पैसे लिए जाते हैं. जैसे ही स्कैमर को पैसे मिलते हैं, वह गायब हो जाता है. यही वजह है कि ऐसे स्कैम को पिग बुचरिंग स्कैम कहते हैं, जिसमें सूअर को काटने से पहले उसे लाड-प्यार किया जाता है.
कैसे काम करते हैं ये स्कैम?
नितिन कामत कहते हैं कि स्कैम करने वाले लोग सबसे पहले लोगों को भरोसा जीतने के लिए फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं. इसके बाद वह प्यार और दोस्ती के नाम पर लोगों का भरोसा जीतते हैं. नितिन कामत कहते हैं कि यह स्कैम ग्लोबल लेवल पर हो रहे हैं और इसमें आए दिन कोई ना कोई फंसता है. इस स्कैम को और ज्यादा खतरनाक तब हो जाता है, अगर स्कैम करने वाला खुद किसी स्कैम का पीड़ित रह चुका हो. बहुत सारे लोग तो इंटरनेशनल जॉब ऑफर्स के नाम पर बेवकूफ बनते हैं.
कैसे बचाएं खुद को?
नितिन कामत ने पिग बुचरिंग स्कैम से बचने के कुछ तरीके बताए हैं-
1- वाट्सऐप, सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप पर आए अनजान मैसेज पर रिप्लाई ना करें.
2- अगर कोई आपसे कहता है कि कोई ऐप डाउनलोड करें या किसी लिंक को खोलें, तो वहां सतर्क रहने की जरूरत है.
3- यह स्कैम आपके इमोशन पर हमला करते हैं, तो कभी भी अपना आपा खोकर हड़बड़ी में रिएक्ट ना करें.
4- घबराएं नहीं. बहुत सारे लोग इन स्कैम में इसलिए फंस जाते हैं, क्योंकि वह जल्दबाजी में फैसला लेते हैं.
5- अगर कोई दिक्कत लगे या संदेह हो तो तुरंत ही पुलिस को सूचित करें या किसी वकील से बात करें.
6- अगर कोई किसी तरह का वादा करता है, जैसे नौकरी दिलाने या तगड़े रिटर्न का वादा और उसके बदले आपसे पैसे मांगता है तो तुरंत सतर्क होने की जरूरत है.
7- कभी भी अपनी निजी जानकारियां जैसे आधार, पासपोर्ट या अपने बैंक अकाउंट की कोई डिटेल किसी के साथ शेयर ना करें.