Startup Shut Down: एक-एक कर इन 10 स्टार्टअप्स पर लगा ताला, देखते रह गए फाउंडर, आंखों के सामने डूबे Business
Written By: अनुज मौर्या
Sat, Oct 19, 2024 11:07 AM IST
पिछले ही साल आईबीएम (IBM) के एक सर्वे से पता चला था कि 91 फीसदी स्टार्टअप (Startup) अपने शुरुआती 5 सालों में ही बंद हो जाते हैं. फ्रेंचाइज इंडिया के चेयरमैन गौरव मार्या ने भी एक इंटरव्यू के दौरान जी बिजनेस से बात करते हुए इसे सही बताया था. अगर हम पिछले कुछ महीनों की बात करें तो कई स्टार्टअप के बंद (Startup Shut Down) होने की खबर आई. आइए जानते हैं ऐसे ही 10 स्टार्टअप्स के बारे में, जिन पर पिछले कुछ महीनों में लटक चुका है ताला.
1/10
1- Koo की छोटी पीली चिड़िया ने कहा गुडबाय
जुलाई महीने की शुरुआत में ही भारत का सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म कू (KOO) के बंद होने की खबर आई. फंडिंग की कमी के चलते 4 साल में ही यह स्टार्टअप बंद हो गया. इसकी जानकारी खुद कंपनी को को-फाउंडर मयंक बिदावतका (Mayank Bidawatka) ने दी. उन्होंने अपने लिंक्डइन हैंडल पर लिखा- 'छोटी पीली चिड़िया फाइनल गुडबाय कहती है.' बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को टक्कर देने के लिए अप्रमेय राधाकृष्ण (Aprameya Radhakrishna) और मयंक ने भारत के लिए ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म कू को बनाया था.
2/10
2- महज साल भर में ही ये Startup हुआ बंद
कुछ समय पहले ही एक वेब3 स्टार्टअप Purple Pay ने अपना बिजनेस बंद किया था. कंपनी के को-फाउंडर सौम्य सक्सेना ने खुद ही इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी. यह स्टार्टअप ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए क्रॉस बॉर्डर ट्रांजेक्शन की सुविधा देता था. सौम्य सक्सेना ने कहा था- 'Purple Pay बनाने के करीब 12 महीने बाद हमने इसे बंद करने का फैला किया है. आपको बिजनेस कब बंद करना है, ये पता होने सबसे मुश्किल काम है.'
TRENDING NOW
3/10
3- ZestMoney हुआ बंद, डीएमआई ग्रुप ने किया अधिग्रहण
पिछले साल दिसंबर के महीने में खबर आई थी कि फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म जेस्टमनी (ZestMoney) अपना ऑपरेशन बंद कर रहा है. इसकी वजह से करीब 150 कर्मचारियों की नौकरी चली गई थी. बाद में इस स्टार्टअप का डीएमआई ग्रुप ने अधिग्रहण कर लिया. बता दें कि एक वक्त ऐसा भी था जब ZestMoney का वैल्यूएशन 40 करोड़ डॉलर यानी करीब 3333 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा था. कंपनी का बुरा वक्त तब शुरू हुआ, जब कंपनी के फाउंडर्स ने इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद कंपनी की जिम्मेदारी नए मैनेजमेंट और निवेशकों पर आ गई, जो कंपनी को संभाल नहीं पाए. जेस्टमनी की शुरुआत साल 2016 में लिजी चैपमैन, प्रिया शर्मा और आशीष अनंतरामन ने की थी. कंपनी के पास करीब 1.7 करोड़ ग्राहकों का बड़ा यूजरबेस था और कंपनी हर महीने करीब 400 करोड़ रुपये के लोन बांट रही थी.
4/10
4- Kenko Health हुआ बंद, 100 लोगों की गई नौकरी
कुछ महीने पहले ही इंश्योरटेक स्टार्टअप केनको हेल्थ (Kenko Health) ने भी अपना बिजनेस बंद कर दिया. इसके चलते कंपनी के करीब 100 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. 2019 तक इस स्टॉर्टअप का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा था. स्टार्टअप को कई दिग्गज निवेशकों का समर्थन मिला हुआ था. हालांकि, कंपनी को इंश्योरेंस लाइसेंस नहीं मिल पाया, जिसके बाद इसका मुश्किल वक्त शुरू हो गया। कंपनी के सामने पैसे की दिक्कतें पैदा होने लगीं। कंपनी को कामकाज से जुड़ी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा और इसी के चलते कंपनी को बिजनेस बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
5/10
5- My Tirth India हुआ बंद, फाउंडर बोले- 'हम फिर लौटेंगे'
कुछ समय पहले ही स्पिरिचुअल टेक स्टार्टअप My Tirth India ने बिजनेस बंद करने की घोषणा की. कंपनी ने बताया कि वह अपना बिजनेस फंडिंग ना मिल पाने की वजह से बंद कर रही है. हालांकि, कंपनी ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि उसका बिजनेस अस्थाई रूप से बंद हुआ है, ना कि हमेशा के लिए. कंपनी का कहना है कि हमने कंपनी को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया है, क्योंकि यह हमारे लिए कोई स्टार्टअप नहीं बल्कि जीवन है और जब तक हम जिंदा हैं, हम हार नहीं मानेंगे.
6/10
6- Agritech Startup Greenikk को बंद करना पड़ा बिजनेस
केले की खेती पर फोकस करने वाले Agritech Startup Greenikk को भी कुछ महीने पहले अपना बिजनेस बंद करना पड़ा. कंपनी को लगातार भारी नुकसान हो रहा था और लाख कोशिशों के बावजूद कंपनी को प्रोडक्ट मार्केट फिट (Product Market Fit) नहीं मिल पाया. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ फारूक नौशाद के अनुसार लोन लेने वालों की तरफ से बार-बार डिफॉल्ट होने की वजह से कंपनी का नुकसान बढ़ता ही चला गया. अब बिजनेस बंद करने के बाद यह स्टार्टअप बचे हुए पैसों को आंशिक रूप से निवेशकों को वापस करेगा.
7/10
7- Saas स्टार्टअप Toplyne को भी बंद करना पड़ा बिजनेस
सेल्स ऑटोमेशन पर फोकस करने वाले एक Saas स्टार्टअप Toplyne ने आखिरकार बिजनेस बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि करीब 3.5 साल तक बिजनेस चलाने के बाद अब कंपनी अपना ऑपरेशन बंद कर रही है. इस बारे में जानकारी देने के लिए कंपनी को-फाउंडर और सीईओ रिशेन कपूर ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखी है. उन्होंने साफ किया है कि निवेशकों का पैसा उन्हें वापस किया जाएगा.
8/10
8- 'बेहिसाब' पैसे होने के बावजूद बंद हुआ Bluelearn
सोशल लर्निंग प्लेटफॉर्म Bluelearn ने भी कुछ वक्त पहले अपना बिजनेस बंद (Startup Shut Down) करने की घोषणा कर दी है. कंपनी की तरफ से कहा गया कि वह तेजी से अपना बिजनेस नहीं बढ़ा पा रही है, जिसके चलते वह बिजनेस (Business) को बंद कर रही है. करीब 3 साल पुराने इस स्टार्टअप(Startup) ने अपने सभी निवेशकों को कहा कि उनसे कंपनी ने जो भी पैसा फंडिंग के जरिए उठाया था, उसका 70 फीसदी उन्हें वापस किया जाएगा.
9/10
9- बिजनेस नेटवर्किंग स्टार्टअप Anar ने बंद किया Business
बिजनेस नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Anar ने अपने ऑपरेशन को कुछ वक्त पहले ही बंद करने का ऐलान किया था. इसकी जानकारी स्टार्टअप (Startup) के सीईओ और को-फाउंडर निशंक जैन ने खुद ही एक्स पर दी थी. निशंक जैन ने लिखा- 'यह दुख देने वाला है, लेकिन जो है वो है. करीब 4.5 सालों के हार्ड वर्क के बाद हम Anar को बंद कर रहे हैं और निवेशकों को पैसे लौटा रहे हैं.' इसके साथ ही निशंक ने अपनी इस पूरी यात्रा के दौरान हुई गलतियां, उनसे मिली सीख और पूरी यात्रा के बारे में विस्तार से बताया.
10/10