Funding से लेकर Advise तक, इन 7 तरीकों से SBI करता है Startups की मदद
Written By: अनुज मौर्या
Sun, Apr 28, 2024 11:39 AM IST
इस वक्त भारत में स्टार्टअप ईकोसिस्टम (Startup Ecosystem) तेजी से बढ़ रहा है. जब भी बात बिजनेस (Business) की आती है तो वहां बैंकिंग सिस्टम (Banking System) एक अहम रोल अदा करता है. भारत का सबसे बड़ा बैंक SBI हमेशा से ही भारत में बिजनेस को बढ़ाने पर जोर देता रहा है. भले ही बात बड़े कॉरपोरेट बिजनेस की हो या फिर स्टार्टअप्स (Startups) की, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से पूरी मदद मुहैया कराई जाती है. आइए जानते हैं भारतीय स्टेट बैंक किन-किन तरीकों से स्टार्टअप ईकोसिस्टम की मदद कर रहा है.
1/7
1- एक्सपर्ट्स से एडवाइजरी सर्विस
भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से देश के तमाम स्टार्टअप्स को एक्सपर्ट्स की एडवाइजरी सेवा मुहैया कराई जाती है. इसके तहत प्रोजेक्ट एडवाइजरी, फाइनेंस सर्विस और इक्विटी-डेट पर एक्सपर्ट एडवाइस दी जाती है. इससे स्टार्टअप फाउंडर्स को बिजनेस स्ट्रेटेजी बनाने, मार्केट रिसर्च करने और स्टार्टअप इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम बेस्ट प्रैक्टिस के बारे में पता चलता है.
2/7
2- VC & AIF के लिए कस्टोडियल सर्विस
TRENDING NOW
3/7
3- फंडिंग जुटाने में नियमों का अनुपालन
4/7
4- फंड जुटाने में मदद
5/7
5- करंट अकाउंट और डिजिटल सॉल्यूशन
6/7
6- ग्लोबल ट्रांजेक्शन को मैनेज करना
7/7