Startup शुरू करने के लिए बेस्ट हैं दुनिया की ये 40 जगहें, जानिए भारत के कितने शहर हैं इनमें शामिल
Written By: अनुज मौर्या
Tue, Jun 11, 2024 04:07 PM IST
Startup Genome की तरफ से हाल ही में Global Startup Ecosystem Report 2024 जारी की गई है. इसमें दुनिया भर के उन 40 शहरों को शामिल किया गया है, जो स्टार्टअप ईकोसिस्टम को तेजी से बढ़ावा दे रहे हैं. इस लिस्ट में भारत के भी तीन शहर शामिल हैं. बेंगलुरु इस लिस्ट में 21वें नंबर पर है, जिसने सिडनी के साथ इस पोजीशन को साझा किया है. वहीं लिस्ट में दिल्ली 24वें और 37वें नंबर पर है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन सा शहर किस नंबर पर है.
1/8
नहीं बदले टॉप-3 शहर
2/8
टोक्यो पहली बार आया टॉप-10 में
TRENDING NOW
3/8
11वें नंबर पर है शांघाई
4/8
मियामी 7 पायदान चढ़ा
5/8
बेंगलुरु-दिल्ली टॉप-25 में
6/8
टॉप-30 में कौन-कौन
7/8