फार्म मशीनरी बैंक खोलकर किसान कर सकते हैं कमाई, सरकार दे रही 80 फीसदी सब्सिडी
Written By: श्रीराम शर्मा
Mon, Sep 07, 2020 01:44 PM IST
मशीनों के बिना खेती संभव नहीं है. लेकिन हर किसान (Farmer) खेती-बाड़ी की मशीन (Farm Machinery) तमाम तरह की मशीन नहीं खरीद सकता. इसके लिए किराये पर मशीनें लेकर खेती के काम किए जाते हैं. किराये पर मशीनों (Farm Machinery on Rent) की सुविधा को बढ़ाने के लिए सरकार कई स्तर पर काम कर रही है. इसके लिए वेबसाइट, मोबाइल ऐप तथा किसान समूहों का गठन किया जा रहा है. (Photo-Zeebiz)
1/7
फार्म मशीनरी बैंक- कमाई का नया साधन
2/7
किराये पर कृषि यंत्र
TRENDING NOW
3/7
किसानों की आमदनी
किसानों की आमदनी दोगुनी करने की योजना के तहत ही 'कस्टम हायरिंग सेंटर' योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है. 'कस्टम हायरिंग सेंटर' में किसान खुद का फार्म मशीनरी बैंक खोल सकते हैं. फार्म मशीनरी बैंक के लिए किसान को कुल लागत का महज 20 फीसदी पैसा ही लगाना होगा. क्योंकि, लागत का 80 फीसदी पैसा सब्सिडी के तौर पर वापस किसान को मिल जाएगा. केंद्र सरकार फार्म मशीनरी बैंक के लिए 80 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. सब्सिडी 10 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक दी जाएगी. (Photo-Zeebiz)
4/7
कौन खोल सकता है फार्म मशीनरी बैंक
5/7
फार्म मशीनरी बैंक
6/7