शुरू करना चाहते हैं अपना कारोबार? मोदी सरकार करेगी 10 लाख रुपए तक की मदद
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Nov 13, 2020 01:47 PM IST
Business Opportunity: कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) के चलते पूरे देश में कई तरह के धंधे चौपट हो गए. कई कारोबार सिमट गए. लेकिन, अवसर तैयार खड़ा है. आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat Mission) बनने की राह में सबसे जरूरी है कि खुद को मजबूत बनाए जाए. PM Narendra Modi इस बात का जिक्र बार-बार करते हैं. मोदी सरकार (Modi Government) बंद हुए धंधे या कारोबार को फिर से खड़ा करने का मौका दे रही है.
1/5
मोदी सरकार की योजनाओं का उठाएं फायदा
2/5
बैंक नहीं तो यहां से मिलेगा लोन
मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत की थी. यह योजना वैसे लोगों के लिए ज्यादा कारगर है, जिन्हें बैंकों के नियम पूरा न कर पाने की वजह से अपना कारोबार शुरू करने के लिए कर्ज नहीं मिलता. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत हर वो इंसान लोन ले सकता है, जिसके नाम कोई कुटीर उद्योग है या जिसके पास पार्टनरशिप के दस्तावेज हैं.
TRENDING NOW
3/5
छोटे कारोबारियों और दुकानदार ले सकते हैं लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत तीन चरणों में लोन दिए जाते हैं. सरकार ने इसे शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन योजना में बांटा है. शिशु लोन योजना- इस योजना के तहत कोई दुकान आदि खोलने के लिए 50,000 रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. किशोर लोन योजना- इस योजना में लोन की राशि 50,000 रुपए से 5 लाख रुपये तय की गई है. तरुण लोन योजना- अगर आप कोई छोटा-मोटा उद्योग शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए तरुण लोन योजना में 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.
4/5
कौन ले सकता है लोन?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सिर्फ छोटे व्यापारी और कारोबारियों के लिए है. अगर आप कोई बड़ा कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के तहत लोन नहीं मिलेगा. छोटी असेंबलिंग यूनिट, सर्विस सेक्टर यूनिट, दुकानदार, फल/सब्जी विक्रेता, ट्रक परिचालक, खाद्य-सेवा इकाइयां, मरम्मत की दुकानें, मशीन परिचालन, लघु उद्योग, दस्तकार, फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने के लिए इस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है.
5/5