पतंजलि ने धनतेरस के दिन अपने नए गारमेंट प्रोजेक्ट 'पतंजलि परिधान' की शुरुआत की. योग गुरू स्वामी रामदेव ने नई दिल्ली में पतंजलि के मेगा स्टोर का शुभारंभ किया. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान सुशील कुमार भी उपस्थित थे. पतंजलि परिधान के तहत मेंसवीयर, वूमेंसवीयर, किड्सवीयर, डेनिम वीयर, एथनिक वीयर, इनरवीयर एसेसरीज की पूरी रेंज मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टोर का शुभारंभ करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा, 'खादी का मतलब लोग समझते कि ये पुराने जमाने की बात है. हमने इसे नया लुक दिया है. पतंजलि परिधान में खुशबू वाले कपड़े भी हैं. इसमें 12-15 वर्ष तक खुशबू बरकरार रहेगी. जिसको नींद नहीं आती होगी, वो पहकर सोएगा तो नींद अच्छी आएगी.' पतंजलि के कपड़े दो खुशबू - चंदन और कस्तूरी, में उपलब्ध हैं.

क्या होगी कीमत

पतंजलि ने बताया है कि जो जींस ब्रांडेड स्टोर में 5000 रुपये की मिलती है, वो पतंजलि परिधान में मात्र 500 रुपये में मिलेगी और 2500 की शर्ट भी 500 रुपये में मिलेगी. इसी तरह बनियान 100 रुपये में उपलब्ध है. पतंजलि ने लॉन्चिंग ऑफर के रूप में धनतेरस से भैया दूज तक पांच दिन के लिए सभी उत्पादों में 25 प्रतिशत की विशेष छूट देने की घोषणा की है.

स्वामी रामदेव ने बताया कि इस फैस्टिव सीजन में कंपनी विशेष ऑफर दे रही है. इसके तहत पतंजलि की एक जींस और दो टीशर्ट, जिसकी कीमत पतंजलि के मुताबिक 7000 रुपये है, ग्राहकों को सिर्फ 1100 रुपये में दी जा रही है.

पतंजलि परिधान तीन ब्रांड में उपलब्ध होंगे. लिवफिट ब्रांड में स्पोर्ट्सवीयर और योगा वीयर मिलेंगे. आस्था ब्रांड से वीमेंसवीयर और संस्कार ब्रांड से मेंसवीयर की रेंज उतारी गई है. पतंजलि का दावा है कि इन कपड़ों में स्किन फ्रेंडलिनेस का विशेष ख्याल रखा गया है. साथ ही कपड़ों में एंडी-वैक्टिरियल प्रोपर्टीज एवं गुणों का ध्यान रखा गया है, ताकि पसीने और दुर्गंध से बचा जा सके.