'फैब इंडिया' को फेल कर देगा पतंजलि परिधान, एडिडास और नाइकी का बजाएगा बैंड: स्वामी रामदेव
योग से लेकर एफएमसीजी तक अपना जलवा बिखेरने वाला स्वामी रामदेव ने अब कपड़ों के कारोबार में भी कदम रख दिया है.
पतंजलि परिधान मार्च 2019 तक देश भर में 100 स्टोर खोलेगा (फोटो- भारत स्वाभिमान)
पतंजलि परिधान मार्च 2019 तक देश भर में 100 स्टोर खोलेगा (फोटो- भारत स्वाभिमान)
योग से लेकर एफएमसीजी तक अपना जलवा बिखेरने वाला स्वामी रामदेव ने अब कपड़ों के कारोबार में भी कदम रख दिया है. उन्होंने सोमवार को दिल्ली में पतंजलि परिधान के पहले मेगा स्टोर का उद्घाटन करने के साथ ही कहा कि पतंजलि परिधान जल्द ही 'फैब इंडिया' को फेल कर देगा और एडिडास, प्यूमा तथा नाइकी जैसे ब्रांड की बैंड बजा देगा. इसके साथ ही समझा जा सकता है कि पतंजलि परिधान की मार्केटिंग रणनीति आक्रामक रहेगी.
फैब इंडिया नेचुरल फैब्रिक से बने कपड़ों का ब्रांड है, और कुर्ते से लेकर साड़ियों तक भारतीय कपड़ों को बढ़ावा देता है. इस तरह पतंजलि परिधान से सबसे पहले सीधे उसे ही चुनौती मिलने जा रही है. स्वामी रामदेव ने बताया कि इस वित्त वर्ष के अंत तक पूरे भारत में पतंजलि परिधान के 100 से अधिक स्टोर खोले जाएंगे.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'पतंजलि परिधान जल्द ही फैब इंडिया को फेल कर देगा... पतंजलि का मकसद देशी उद्योगों को नुकसान पहुंचाना नहीं है. हम तो एडीडास, प्यूमा और नाइकी की बैंड बाजएंगे. हम चाहते हैं कि जल्द ही उनका मोक्ष हो जाए.'
TRENDING NOW
महिलाओं के लिए 70% आरक्षण
स्वामी रामदेव ने बताया कि पतंजलि परिधान के स्टोर में महिलाओं के लिए 70 प्रतिशत आरक्षण होगा यानी प्रत्येक स्टोर में कम से कम 70 प्रतिशत महिला कर्मचारी होंगी. उन्होंने कहा, 'संसद और विधानसभा में तो अभी तक महिलाओं को आरक्षण मिला नहीं और हमने पतंजलि स्टोर में कर दिया. वो भी 33 प्रतिशत नहीं पूरा 70 प्रतिशत कर दिया. स्टोर में 70 प्रतिशत महिला कर्मचारी होगी.'
पतंजलि के टार्गेट टर्नओवर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अगली प्रेस कॉन्फ्रैंस में बात करेंगे. उन्होंने बताया कि अगले साल से पतंजलि के कपड़े ऑनलाइन भी मिलने लगेंगे. इन दिनों ऑनलाइन रिटेल काफी तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में इस सेग्मेंट में पतंजलि परिधान की मौजूदगी से बिक्री में बढ़ोतरी होगी.
01:24 PM IST