अगले 3 महीनों में अपने प्लेटफॉर्म पर 750 और होटल जोड़ेगी Oyo, महज 19 साल की उम्र में किया था शुरू
ओयो (OYO) ने कहा है कि वह अगले तीन माह में अपने मंच पर 750 होटल और जोड़ेगी. कंपनी ने कहा कि नए होटलों के लिए उसका मुख्य जोर गोवा, जयपुर, मसूरी, ऋषिकेश, कटरा, पुरी, शिमला, नैनीताल, उदयपुर और माउंट आबू पर है.
हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी ओयो (OYO) ने सोमवार को कहा कि वह अगले तीन माह में अपने मंच पर 750 होटल और जोड़ेगी. कंपनी त्योहारी और शीतकालीन पर्यटन सत्र का लाभ उठाने के लिए 35 से अधिक शहरों में इन होटलों को जोड़ेगी. ओयो ने बयान में कहा कि ज्यादातर नए होटल उसके प्रीमियम ब्रांड- पैलेट, टाउनहाउस, टाउनहाउस ओक और कलेक्शन-ओ के तहत शामिल किए जाएंगे.
कंपनी ने कहा कि नए होटलों के लिए उसका मुख्य जोर गोवा, जयपुर, मसूरी, ऋषिकेश, कटरा, पुरी, शिमला, नैनीताल, उदयपुर और माउंट आबू पर है. ओयो के मुख्य कारोबार अधिकारी अनुज तेजपाल ने कहा कि नए होटलों को जोड़ने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के अवसर भी तैयार होंगे.
महज 19 साल की उम्र में शुरू किया OYO Rooms
रितेश अग्रवाल ने महज 19 साल की उम्र में OYO Rooms नाम की एक कंपनी साल 2013 में शुरू की थी. यह स्टार्टअप उन्होंने Thiel Fellowship में 1 लाख डॉलर यानी आज के हिसाब से करीब 83 लाख रुपये जीतने के बाद उसी पैसों से शुरू किया था. रितेश अग्रवाल देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक हैं. हाल ही में वह शार्क टैंक इंडिया के जज भी बने हैं, जिसकी सूचना उन्होंने ट्विटर के जरिए दी थी. बता दें कि शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में वह सबसे कम उम्र के जज हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2013 में रितेश अग्रवाल ने oyorooms.com की शुरुआत की. साल 2014 में उन्हें ए सीरीज की फंडिंग हासिल हुई. साल 2015 में कंपनी ने ओयो ऐप लॉन्च किया. इसी साल कंपनी 100 शहरों तक पहुंच गई और लगभग 10 हजार रूम तक अपनी पहुंच बनाई. साल 2016 में ओयो ने मलेशिया में अपना बिजनेस शुरू किया, जो कंपनी का पहला ऐसा विस्तार था जो भारत के बाहर था. 2016 में ही कंपनी ने 1 मिलियन चेक इन का माइलस्टोन छू लिया. साल 2017 में कंपनी ने ओयो टाउनहाउस की शुरुआत की.
2018 में कंपनी एशिया से बाहर निकली और यूके तक जा पहुंची. इसी साल कंपनी ने चीन और इंडोनेशिया में भी अपना बिजनेस विस्तार किया. इसी साल कंपनी ने ओयो लाइफ के तहत लॉन्ग स्टे रेंटल सर्विस भी शुरू की. साल 2019 में कंपनी ने अपना बिजनेस अमेरिका, यूरोप और मिडिल ईस्ट तक फैला दिया. इसी साल कंपनी ने ओयो का एक हल्का वर्जन OYO Lite भी लॉन्च किया. 2019 में ही कंपनी ने Leisure Group का अधिग्रहण किया और वैकेशन होम के बिजनेस में घुस गई.2021 में ओयो ऐप ने 100 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा छू लिया. 2021 में कंपनी ने OYO360 लॉन्च किया.
07:24 PM IST