OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने किया दक्षिण कोरिया का दौरा, जानिए क्या है उनका आगे का प्लान
ऑल्टमैन ने सियोल से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण में प्योंगटेक में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की सेमीकंडक्टर उत्पादन लाइन को देखा.
अमेरिकी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने प्रमुख चिप निर्माताओं के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चिप निर्माण के लिए एक ग्लोबल नेटवर्क स्थापित करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए दक्षिण कोरिया का दौरा किया है. यह जानकारी इंडस्ट्री के सूत्रों ने शुक्रवार को दी.
सूत्रों के अनुसार, ऑल्टमैन ने सियोल से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण में प्योंगटेक में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की सेमीकंडक्टर उत्पादन लाइन को देखा और क्यूंग के-ह्यून से मुलाकात की, जो कोरियाई कंपनी में चिप व्यवसाय के प्रमुख हैं.
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी व्यवसायी पिछले दिन सियोल पहुंचे. उनकी दो दिवसीय यात्रा के दौरान एसके हाइनिक्स इंक के सीईओ क्वाक नोह-जंग और एसके ग्रुप के चेयरमैन चे ताए-वोन के साथ निर्धारित वार्ता भी एजेंडे में है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले साल जून में अपनी पहली यात्रा के बाद ऑल्टमैन की यह दूसरी दक्षिण कोरिया यात्रा है. जब उन्होंने कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल से मुलाकात की थी और स्थानीय स्टार्टअप के साथ एक कॉन्फ्रेंस की थी.
ऑल्टमैन का हालिया कदम ध्यान आकर्षित कर रहा है क्योंकि व्यवसायी एआई चिप बाजार में क्रांति लाने के लिए एक नई साझेदारी की तलाश कर रहा है, जिस पर अमेरिकी तकनीकी कंपनी एनवीडिया कॉर्पोरेशन का काफी हद तक वर्चस्व है.
दक्षिण कोरियाई चिप निर्माता सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और एसके हाइनिक्स दुनिया की उन कुछ कंपनियों में से दो हैं, जो एआई प्रोसेसर के लिए तैयार प्रीमियम हाई बैंडविड्थ मेमोरी (एचबीएम) चिप्स का उत्पादन करती हैं. ग्लोबल एचबीएम बाज़ार में उनकी संयुक्त बाज़ार हिस्सेदारी 90 प्रतिशत से अधिक तक पहुंच जाती है.
एसके हाइनिक्स एनवीडिया को चौथी जनरेशन के एचबीएम3 चिप्स प्रदान कर रहा है और पांचवीं जनरेशन के एचबीएम3ई का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने की तैयारी कर रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप निर्माता सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के पास मेमोरी चिप और फाउंड्री, या जिसे कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग भी कहा जाता है, दोनों व्यवसाय हैं.
09:29 AM IST