OLA लाएगी वाहन शेयरिंग बाजार में क्रांति, 10 करोड़ डॉलर झोंकेगी
ऑनलाइन कैब सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओला (Ola) दक्षिण भारतीय शहरों में स्कूटर सर्विस उपलब्ध कराने वाले स्टार्टअप वोगो (Vogo) के साथ गठजोड़ कर रही है.
ऑनलाइन कैब सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओला (Ola) दक्षिण भारतीय शहरों में स्कूटर सर्विस उपलब्ध कराने वाले स्टार्टअप वोगो (Vogo) के साथ गठजोड़ कर रही है. ओला इस स्टार्टअप में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी, जिससे उसके फ्लीट में टू व्हीलर की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी. वोगो बेंगलुरु और हैदराबाद में स्कूटर शेयरिंग सेवाएं उपलब्ध कराती है. उसकी योजना अपने फ्लीट के स्कूटरों की संख्या बढ़ाकर 1 लाख करने की है.
1 लाख स्कूटर दे रहे सेवाएं
वोगो ने बयान में कहा कि उसके 1 लाख स्कूटर इस समय दक्षिण भारतीय शहरों में सेवाएं दे रहे हैं. स्टार्टअप ने मौजूदा समय में स्कूटरों की संख्या जाहिर नहीं की है. ओला के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि वोगो में हमारे निवेश से टू व्हीलर शेयरिंग सर्विस को बूस्ट मिलेगा.
पहला ईज ऑफ मूविंग इंडेक्स जारी
रायटर्स की खबर के अनुुुसार, ओला ने नवंबर में शहरों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को अधिक मजबूत करने और मोबिलिटी की समग्र स्थिति में सुधार के लिए व्यापक कार्य योजना मुहैया कराने के लिए ओला मोबिलिटी इंस्टीट्यूट ने भारत का पहला 'ईज ऑफ मूविंग इंडेक्स, 2018' जारी किया था. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास व गंगा मंत्री नितिन गडकरी ने 'ईज ऑफ मूविंग इंडेक्स, 2018' जारी किया था.
ओला मोबिलिटी इंस्टीट्यूट ओला की एक शोध संस्था है. इस रिपोर्ट में देश के 20 शहरों के 43 हजार अधिक प्रतिवादियों (उत्तर देने वालों) के सर्वेक्षण का निष्कर्ष है. इन शहरों को परिमाण, चरित्र, संस्कृति, अर्थव्यवस्था और भूगोल के आधार पर चुना गया था.