रतन टाटा ने अब यहां लगाया अपना पैसा, जानिए क्या है उनका अगला प्लान
Ratan Tata: ओला ने सोमवार को एक बयान में जानकारी दी कि ओईएम ने निवेश जुटाने के ए-श्रेणी के दौर में टाटा से कोष प्राप्त किया है. रतन टाटा का यह निजी निवेश है. इसका टाटा समूह से कोई लेना-देना नहीं है.
टाटा के निवेश की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है. (रॉयटर्स)
टाटा के निवेश की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है. (रॉयटर्स)
टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने एप पर टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी ओला के बैटरी से चलने वाले वाहन कारोबार ‘ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी’ (ओईएम) में निवेश किया है. ओला ने सोमवार को एक बयान में जानकारी दी कि ओईएम ने निवेश जुटाने के ए-श्रेणी के दौर में टाटा से कोष प्राप्त किया है. रतन टाटा का यह निजी निवेश है. इसका टाटा समूह से कोई लेना-देना नहीं है. वह इससे पहले ओला की मातृ कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीस में भी निवेश कर चुके हैं. हालांकि टाटा के निवेश की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है.
रतन टाटा ने एक बयान में कहा कि "इलेक्ट्रिक वाहन पारिस्थितिक तंत्र हर दिन नाटकीय रूप से विकसित हो रहा है, और मुझे विश्वास है कि ओला इलेक्ट्रिक इसके विकास और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मैंने हमेशा भावेश अग्रवाल के दृष्टिकोण की प्रशंसा की है और मुझे विश्वास है कि यह अभी तक का सबसे महत्वपूर्ण ग्राहक होगा." ओला इलेक्ट्रिक वर्तमान में चार्जिंग समाधान, बैटरी स्वैपिंग स्टेशन और दो, तीन और चार-पहिया वाहनों के खंडों में वाहनों की तैनाती से जुड़े कई पायलट प्रोजेक्ट चला रही है.
ओला के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि "रतन टाटा वर्षों से ओला की यात्रा को आकार देने के लिए व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए एक प्रेरणा और संरक्षक रहे हैं. मैं ओला इलेक्ट्रिक में एक निवेशक के रूप में और हर किसी के लिए स्थायी गतिशीलता बनाने के हमारे मिशन में एक संरक्षक के रूप में उनका स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं."
TRENDING NOW
(रॉयटर्स)
उन्होंने कहा कि "वह एक दूरदर्शी हैं जिन्होंने उद्यमियों की एक पीढ़ी को प्रेरित किया है और हम 2021 तक भारत में एक मिलियन इलेक्ट्रिक वाहनों के अपने लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए एक बार फिर से उनका मार्गदर्शन मिलेगा. ओला ने 2021 तक भारतीय सड़कों पर 1 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहन लाने के लिए "मिशन: इलेक्ट्रिक" की घोषणा की.
08:20 PM IST