TA Associates ने जुटाए ₹1.35 लाख करोड़, भारत की NSE और BillDesk में भी इस कंपनी ने लगाए हैं पैसे
अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म TA Associates ने अपने लेटेस्ट प्राइवेट इक्विटी फंड के लिए 16.5 अरब डॉलर यानी करीब 1.35 लाख करोड़ रुपये का फंड जुटाया है. इसने भारत की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) और बिलडेस्क (Billdesk) जैसी कंपनियों में भी निवेश किया हुआ है.
अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म TA Associates ने अपने लेटेस्ट प्राइवेट इक्विटी फंड के लिए 16.5 अरब डॉलर यानी करीब 1.35 लाख करोड़ रुपये का फंड जुटाया है. अमेरिका की इस प्राइवेट इक्विटी फर्म ने भारत की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) और बिलडेस्क (Billdesk) जैसी कंपनियों में भी निवेश किया हुआ है. इन्वेस्टमेंट फर्म के अनुसार जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, फाइनेंशियल सर्विसेस, कंज्यूमर और बिजनेस सर्विस सेक्टर की कंपनियों में निवेश के लिए किया जाएगा.
अभी निवेशकों की नहीं है कोई जानकारी
बताया जा रहा है कि फर्म का टारगेट इससे कम पैसे जुटाने का था, लेकिन लोगों ने इसमें भारी दिलचस्पी दिखाई और इन्वेस्टमेंट फर्म को नए फंड के लिए टारगेट से ज्यादा पैसा मिल गया. हालांकि, अभी ये नहीं पता चलता है कि कंपनी कितने पैसा जुटाना चाह रही थी. अभी कंपनी ने ये भी नहीं बताया है कि किन-किन निवेशकों ने कंपनी के लेटेस्ट फंड में पैसे लगाए हैं. कंपनी ने ये जरूर कहा है कि फंड के लिमिटेड पार्टनर्स में पब्लिक और प्राइवेट पेंशन फंड, सॉवरेन वेल्थ फंड, असेट मैनेजर्स, फाउंडेशन, फैमिली ऑफिस और इंश्योरेंस कंपनियां शामिल हैं.
क्या कहना है कंपनी का?
कंपनी के सीईओ Ajit Nedungadi ने कहा- 'इस फंडरेज के दौरान हमारे लिमिटेड पार्टनर्स से मिले सपोर्ट के लिए हम शुक्रिया अदा करते हैं. निवेशकों ने हम पर जो भरोसा जताया है, वह उत्साह बढ़ाने वाला है.' टीए एसोसिएट्स के प्रबंध निदेशक Hythem El-Nazer कहते हैं- 'टीए में हम असाधारण व्यवसायों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करने के लिए प्रेरित हैं.'
120 देशों की 560 कंपनियों में है कंपनी का निवेश
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इस इन्वेस्टमेंट फंड की शुरुआत 1968 में हुई थी. अब तक ये कंपनी 560 से भी अधिक कंपनियों में निवेश कर चुकी है. कंपनी का निवेश करीब 120 देशों की कंपनियों में है. इस कंपनी में करीब 150 इन्वेस्टमेंट प्रोफेशनल्स हैं, जो कंपनी को तेजी से आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं.
12:12 PM IST