नोएडा के इस Startup ने जुटाई ₹18 करोड़ की Funding, जानिए क्या है इसका Business Model
नोएडा के स्टार्टअप HotelYaari ने हाल ही में सीड राउंड के तहत 2.17 मिलियन डॉलर यानी करीब 18 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. यह फंडिंग Alios Ventures की तरफ से की गई है, जो अगली तीन तिमाही में तीन किस्तों में पूरी होगी.
नोएडा के स्टार्टअप HotelYaari ने हाल ही में सीड राउंड के तहत 2.17 मिलियन डॉलर यानी करीब 18 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. यह फंडिंग Alios Ventures की तरफ से की गई है, जो अगली तीन तिमाही में तीन किस्तों में पूरी होगी. अब स्टार्टअप का प्लान है कि वह अधिक से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बनाए और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एक अहम प्लेयर बने.
HotelYaari के सीईओ और फाउंडर Janardan Tiwari ने कहा कि यह उनके लिए एक अहम माइलस्टोन है और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में उन्हें अभी बहुत आगे जाना बाकी है. उन्होंने बताया कि फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल प्लेटफॉर्म को और डेवलप करने में किया जाएगा. साथ ही बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए वर्कफोर्स को बढ़ाने में भी कुछ पैसों का इस्तेमाल होगा, जिससे बिजनेस बढ़ सके.
Alios Ventures के एडवाइजरी हेड John Park ने कहा कि उन्होंने जनार्दन तिवारी के विजन पर और उनकी टीम पर पूरा भरोसा है. उन्होंने भरोसा है कि फ्रैक्शनल ऑनरशिप देने के इस बिजनेस में जनार्दन का विजन बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. यह स्टार्टअप पूरी दुनिया में हॉलिडे होम और होटल सुईट्स का एक्सेस दे रहा है, जिससे कंपनी को तेजी से बिजनेस के बढ़ने की संभावनाएं दिख रही हैं.
क्या बिजनेस है HotelYaari का?
HotelYaari होटल रूम और हॉलिडे होम का एक टेक्नोलॉजी आधारित प्लेटफॉर्म है जो लोगों को 4-5 स्टार होटल और रिसॉर्ट में कम से कम 5 लाख रुपये निवेश करने का मौका देता है. इसके तहत लोगों को उस प्रॉपर्टी के एक हिस्से का मालिकाना हक मिल जाता है. जनार्दन तिवारी ने HotelYaari की शुरुआत मई 2023 में की है. इसके जरिए उन लोगों को होटल रूम और हॉलिडे होम में निवेश की सुविधा मिलती है, तो पूरी प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकते हैं. ऐसे में एक ही प्रॉपर्टी में कई लोग निवेश करते हैं. वहीं उस प्रॉपर्टी से होने वाली कमाई का एक हिस्सा उनकी हिस्सेदारी के हिसाब से उन्हें दे दिया जाता है. अमेरिका में ऐसा ही एक स्टार्टअप है, जिसका नाम है Pacasso. वहीं मेक्सिको में भी Kocomo नाम का ऐसा ही स्टार्टअप है.