Startups और Rural Business के लिए सरकार का खास प्लान, ₹750 करोड़ की मिलेगी Funding
नाबार्ड ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी ने Startups और Rural Industries के लिए 750 करोड़ रुपये का कृषि कोष (Agriculture Fund) शुरू किया है.
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने शुक्रवार को स्टार्टअप्स को प्रमोट करने से जुड़ी एक अहम बात कही. नाबार्ड ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी ने Startups और Rural Industries के लिए 750 करोड़ रुपये का कृषि कोष (Agriculture Fund) शुरू किया है. नाबार्ड की सहायक कंपनी नैबवेंचर्स (NABVENTURES) ने 'एग्री-श्योर' नामक कोष की घोषणा की है. इसमें 750 करोड़ रुपये का प्रारंभिक कोष है.
इसमें नाबार्ड और कृषि मंत्रालय से 250-250 करोड़ रुपये और अन्य संस्थानों से 250 करोड़ रुपये मिले हैं. नाबार्ड ने एक बयान में कहा कि इस कोष का उद्देश्य कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में नवीन, प्रौद्योगिकी-संचालित, उच्च जोखिम और उच्च प्रभाव वाली गतिविधियों में निवेश को बढ़ावा देना है.
नाबार्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी नैबवेंचर्स प्रबंधित यह कोष 25-25 करोड़ रुपये तक के निवेश वाले लगभग 85 कृषि स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए बनाया गया है. सरकार के इस कदम से भारत में तेजी से बढ़ रहे स्टार्टअप ईकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा.
(PTI से इनपुट के साथ)