पिछले हफ्ते 26 Startups ने जुटाए करीब ₹2665 करोड़, Funding पाने में बेंगलुरु रहा सबसे आगे
पिछले सप्ताह 26 भारतीय स्टार्टअप्स (Startup) द्वारा 239 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग (Startup Funding) जुटाई गई. इसमें 9 ग्रोथ-स्टेड की डील हैं और 15 अर्ली स्टेज डील हैं.
पिछले सप्ताह 26 भारतीय स्टार्टअप्स (Startup) द्वारा 239 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग (Startup Funding) जुटाई गई. इसमें 9 ग्रोथ-स्टेड की डील हैं और 15 अर्ली स्टेज डील हैं. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती चरण के दो स्टार्टअप ने जुटाई गई राशि का खुलासा नहीं किया.
6 मई से 11 मई के सप्ताह में, लगभग 24 प्रारंभिक और विकास-चरण स्टार्टअप ने सामूहिक रूप से लगभग 320 मिलियन डॉलर यानी करीब 2665 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. विकास-चरण सौदों के बीच, 7 स्टार्टअप्स ने पिछले सप्ताह लगभग 207.2 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की. माइक्रोफाइनेंस फर्म अन्नपूर्णा फाइनेंस (Annapurna Finance) ने 72 मिलियन डॉलर की सबसे अधिक फंडिंग हासिल की.
इसके बाद बैटरी टेक स्टार्टअप बैटरी स्मार्ट (Battery Smart), प्रोपेल्ड- (Propelld) और एम्बुलेंस सेवा प्रदाता रेड (Red) का स्थान आया. बता दें कि प्रोपेल्ड ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से उधारकर्ताओं को शिक्षा ऋण प्रदान करता है. इसके अलावा, 15 शुरुआती चरण के स्टार्टअप ने पिछले सप्ताह 32.5 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की.
एंड-टू-एंड कोल्ड-चेन समाधान प्रदान करने वाला घरेलू एग्रीगेटर सेल्सियस लॉजिस्टिक्स (Celcius Logistics) इस लिस्ट में टॉप पर है. इसके बाद मोबिलिटी और ऊर्जा समाधान स्टार्टअप मैटल, प्रमाणीकरण और एक्सेस प्रबंधन प्लेटफॉर्म ओटीपीलेस, मार्केटिंग सास (सॉफ्टवेयर-ए-ए-सर्विस) प्लेटफॉर्म हाईपरफॉर्मर.एआई (Highperformr.ai) और स्पोर्ट्स टेक कंपनी स्तूपा स्पोर्ट्स (Stupa Sports) हैं.
प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप की सूची में ड्यूरो ग्रीन (Duro Green) और ट्रेज़ी (Trezi) भी शामिल हैं, जिन्होंने फंडिंग राशि का खुलासा नहीं किया. शहर-वार बात करें तो बेंगलुरु 9 स्टार्टअप सौदों के साथ सबसे आगे रहा, इसके बाद दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद और भुवनेश्वर सहित अन्य स्थान हैं.