Startups के लिए बन सकते हैं नए कायदे-कानून, सरकार ने बनाया पैनल, अब सख्ती बढ़ेगी या छूट मिलेगी?
अब खबर आ रही है कि भारत सरकार स्टार्टअप्स के लिए कुछ रेगुलेशन बना सकती है. इसके लिए सरकार ने एक पैनल की नियुक्ति भी कर दी है, ताकि कॉरपोरेट गवर्नेंस (Corporate Governance) को लेकर सवाल ना उठें.
पिछले कई सालों में स्टार्टअप (Startup) को लेकर बहुत सी खबरें सामने आई हैं. कुछ महीनों से Byju's को लेकर भी काफी बातें हो रही हैं. कंपनी के गवर्नेंस को लेकर खूब सवाल उठे. एक वक्त ऐसा भी आया जब स्टार्टअप्स के रेगुलेशन को सख्त करने की बातें कही गईं. इसी बीच पीयूष गोयल (Piyush Goyal) का एक बयान सामने आया, जिसमें कहा गया कि सरकार स्टार्टअप को रेगुलेट नहीं करेगी, बल्कि उसकी मदद करेगी. अब खबर आ रही है कि भारत सरकार स्टार्टअप्स के लिए कुछ रेगुलेशन बना सकती है. इसके लिए सरकार ने एक पैनल की नियुक्ति भी कर दी है, ताकि कॉरपोरेट गवर्नेंस (Corporate Governance) को लेकर सवाल ना उठें.
अधिकारियों ने बताया कि स्टार्टअप आम तौर पर छोटे होते हैं और जब बात उनके लिए रेगुलेशन बनाने की आती है तो काफी ध्यान रखना होता है. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर खास ध्यान देना जरूरी होता है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सितंबर 2019 में बनी कंपनी लॉ कमेटी (CLC) स्टार्टअप्स के लिए रेगुलेशन बनाने के मुद्दे पर काम कर सकती है.
ईज ऑफ डूइंग को किया जाएगा प्रमोट!
जानकारी के मुताबिक स्टैंडिंग पैनल की अध्यक्षता कॉरपोरेट अफेयर्स के सेक्रेटरी करेंगे. उनके अलावा इस पैनल में कई सरकारी अधिकारी, कुछ एक्सपर्ट और इंडस्ट्री के कुछ प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. यह पैनल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रमोट करेगा. साथ ही इसका काम कंपनीज एक्ट 2013 और लिमिटेड लाएबिलिटी पार्टनरशिप (LLP) एक्ट 2008 के लागू होने पर नजर रखना होगा.
स्टार्टअप्स के लिए नहीं होंगे ज्यादा रेगुलेशन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
जैसा कि पीयूष गोयल पहले ही कह चुके हैं कि स्टार्टअप्स के लिए बहुत ज्यादा रेगुलेशन नहीं होंगे, कुछ अधिकारियों ने भी कहा है कि स्टार्टअप्स के लिए बहुत ज्यादा रेगुलेशन नहीं होंगे. हालांकि, मंत्रालय ने अभी इसे लेकर कुछ नहीं कहा है कि स्टार्टअप्स के लिए रेगुलेशन सख्त होंगे या नहीं.
कंपनीज लॉ के तहत कोई स्टार्टअप एक कंपनी होती है, जिसे डीपीआईआईटी (DPIIT) के नोटिफिकेशन के बाद स्टार्टअप की तरह पहचान मिलती है. स्टार्टअप्स को बहुत सारी राहत मिलती हैं, जिनमें कुछ छूट तो नियमों के अनुपालन से भी जुड़ी होती हैं.
09:07 AM IST